By Malvika Kashyap
April 20 2022
Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement
उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे हैं. इनका जन्म 22 नवंबर 1999 के दिन हुआ है. इनकी उम्र महज़ 22 साल है.
कई लोग उमरान मलिक इनकी हाइट जानना चाहते हैं. हम आपको बताना चाहते हैं कि उमरान की हाइट 180cm यानी कि 5 फुट 9 इंच इतनी है.
उमरान मलिक इनकी IPL 2022 की सबसे फास्ट बॉलिंग स्पीड लगभग 153 kmph इतनी है. आपको बता दें यह बहुत ही फास्ट स्पीड है.
उमरान मलिक इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद इस टीम ने अपने IPL Auction 2022 में लगभग 4 करोड़ की कीमत पर लिया है.
उमरान मलिक राइट आर्म फास्ट बॉलर के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल है. IPL 2022 में उन्होंने अब तक लगभग 3 विकेट लिए है.
3 अक्टूबर 2021 को उन्होंने IPL में डेब्यू मैच Kolkata Knight Riders के खिलाफ खेली थी. इसी मैच में उन्होंने 150kmph से ज्यादा की स्पीड से बॉल डालते हुए सबका ध्यान खींचा था.
जानकारी के अनुसार उमरान 10वीं क्लास के ड्रॉपआउट स्टूडेंट है. उन्होंने अपनी पढ़ाई जम्मू और कश्मीर राज्य में ही पूरी की है.
उमरान के पिता अब्दुल रशीद फलों के व्यापारी है. उनकी माताजी हाउसवाइफ है एवं उन्हें एक बड़ी बहन और छोटा भाई भी है.
उमरान मलिक इनकी गर्लफ्रेंड के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इसलिए अभी इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता.
हाल ही के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को पहली ही गेंद 140 kmph स्पीड से डाली, जो सीधे हार्दिक के हेलमेट पर जाकर लगी थी.
सनराइजर्स हैदराबाद के यंग और तेज गेंदबाज उमरान मलिक की सालाना कमाई पूरी तरह से पता नहीं है. लेकिन जानकारी के अनुसार लगभग 1 करोड़ तक उनकी कमाई हो सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद के इस बेहतरीन गेंदबाज ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. हाल ही में रवि शास्त्री ने भी उमरान की बहुत तारीफ की थी.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!