1.     मुमकिन नहीं था शायद    तेरा और मेरा साथ रहना    उम्मीद पे बनाया रिश्ता जिसकी    किस्मत में लिखा था बिछड़ना     Vrushali

2.     आपसे एक दफा मिलने की हमें    उम्मीद थी कई अरसों से    मुलाकात भी ऐसे हुई जब आपकी    नजरे मिल रही थी किसी और से     -Vrushali

3.     खुद से भी कई ज्यादा उम्मीद    लगा बैठे थे हम आपसे    पूरी ना हुई हमारी कोई आस    आप दिल लगा बैठे किसी और से     -Vrushali

4.     हमारे जान के कातिलों से भी हमने    कभी बड़ी उम्मीदें लगाई थी    पर वह ठहरे उसूल के कातिल    हमारे मौत की साजिश उन्होंने रचाई थी     -Vrushali

5.     तेरा दीदार करते थे रोज    हर शाम तुझे देखते थे    जब दिखे नहीं तू कभी तो    बेशक सजदा रोज करते थे     -Vrushali

6.     आंखों में अशकों को लेकर    दिल में कई उम्मीदें जगाई रखी    तू आने की आस ने ही मेरी    जीवन की शमा जलाए रखी     -Vrushali

7.     हमें उम्मीदें बहोत थी उनसे की    कोई बातचीत तो जरूर हो..    लेकिन वो कम्बख़्त तो हमें    नजरअंदाज करते हुए पास से गुज़रे.. -Sagar

8. उम्मीद का दिया ना कभी मैंने बुझने दिया, अपना कहकर ना गैरों को किनारा किया, आप चाहे भुला दो मुझे, मैं ना भुलूँगा, जो तूने मुझे गले लगा लिया..

9. इश्क ए पनाह में सुकून नहीं, गम ए इश्क में सुकून नहीं.. उम्मीद ए प्यार आज भी करता हूँ, तुझे आना है तो आ मुझे तो मुमकीन नहीं..

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये

तेरे साथ जीने के सपने देख कर रोज नींद को गले लगा लेता था मैं

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun