1. मुझमें तू खो गई थी या मैं तुझ में बसा था.. उलझन ही थी दिल में या मेरा कोई नशा था.. Welcome to Shayari Sukun Web Story

2. दिल तोड़ कर मेरा फंसा दिया है तुमने उलझन में.. अब तो बस काटनी है जिंदगी मुझे अकेले तनहाई में.. @shayarisukun

3. दिल्लगी में गर की हो शरारत तो बात ये लोग सब जाने.. दिल को बेवफाई की उलझन में क्यों डाला यह तो रब जाने.. #shayarisukun

4. कश्मकश अजब सी है जिंदगी में बेवजह अब तो हमारे.. उलझन में पड़े हैं अब भी क्यों ना हो सके हम तुम्हारे.. @shayarisukun

5. जुल्फें सँवारता मैं उलझी हुई तेरी बस इतना तो हक देती.. याद कर रोता है दिल क्यों हमेशा मुझ पर तुम शक लेती..? Shayari Sukun

6. उलझन भरी जिंदगी कर देती है शरारतें हमारी दूर.. इसी वजह से समझदार इंसान भी हो जाता है मजबूर.. Shayari on Uljhan

7. सुलझने को बेकाबू थे तेरी बातों से मेरे हर जज़्बात.. खैर अब तो उलझन से घिरे पड़े है दिन और रात.. Uljhan Shayari

9. उलझन सी होती है तेरी एक मुस्कुराहट से.. बताओ सुलझन कैसे होगी बातों बातों पर रूठने से..? Shayari Sukun

9. मुझसे बातें करे बगैर उलझन का हो रहा अभिशाप.. महफ़िल ए शायरी सुकून से रूबरू तो नहीं हुए आप..? Shayari Sukun

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो  डाउनलोड करने के लिए  शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com

उलझन ये कोई करें मेरी दूर मन ही मन रोए जाता हूं..

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun