Relation

इमोशनल शायरी संग्रह जो रुला देगा

By shayarisukun.com

March 9, 2022

Shayari Sukun

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

कभी खामोश बैठोगे, कभी कुछ गुनगुनाओगे मैं उतना याद आऊंगा मुझे जितना भुलाओगे.. कोई जब पूछ बैठेगा खामोशी का सबब तुमसे बहुत समझाना चाहोगे मगर समझा न पाओगे.. -Moeen

shayarisukun.com

जिन्दगी एक कर्ज है, भरना हमारा काम है हम को क्या मालूम कैसी सुबह है, शाम है.. सर तुम्हारे दर पे रखना फर्ज था, सर रख दिया आबरू रखना न रखना यह तुम्हारा काम है.. -Moeen

shayarisukun.com

नाम आया होठों पर जब भी महफिल में तेरा, हमने नजरअंदाज किया.. दिल को अपने समझा कर उस बेवफा महफिल को खुदा हाफिज किया.. -Santosh

shayarisukun.com

तेरे बिन अब बहारें उदास रहती हैं तेरी यादें हमेशा मेरे आसपास रहती हैं.. साँसों की माला टुटने से पहले लौट आ आँखों को तेरे आने की आस रहती हैं… -Moeen

shayarisukun.com

हम ने तो नहीं जाना तिनके का सहारा भी तूफाँ ने डुबोया था… तूफाँ ने उभारा भी.. है एक जमाने पर एहसान हमारा भी बिगड़े जो मुहब्बत में कितनों को सँवारा भी.. -Moeen

shayarisukun.com

दिल का रिश्ता कायम करता उससे, लेकिन वो तो बेवफ़ा था.. न जाने, खुदा ने तकदीर में हमारी और क्या-क्या लिखा था..? -Santosh

shayarisukun.com

Emotional Shayari

एक दीवाने को ये आए हैं समझाने कई पहले मैं दीवाना था और अब हैं दीवाने कई.. मुझ को चुप रहना पड़ा बस आप का मुँह देख कर वरना महफ़िल में थे मेरे जाने पहचाने कई.. -Moeen

shayarisukun.com

मुकद्दर में लिखे शायद अँधेरे थे बड़ी दूर मुस्कुराहटों के सवेरे थे.. कल शब चली आँधियाँ तेरी यादों की सुबह शाखों पर उजड़े हुए बसेरे थे.. -Moeen

shayarisukun.com

एक ही पत्थर लगे है हर इबादतगाह में गढ़ लिये हैं एक ही बुत के सब ने अफ़साने कई.. मैं वो काशी का मुसलमाँ हूँ के जिस को ऐ ‘नज़ीर’ अपने घेरे में लिये रहते हैं बुतख़ाने कई.. -Moeen

shayarisukun.com

मेरी तकलीफ को राहत की कोई शाम न दो मैं मुसीबत में पला हूँ मुझे आराम न दो.. क्या करोगे मुझे अब दाग-ए-जुदाई दे कर जिन्दगी भर की मुहब्बत का यह ईनाम न दो..

Sad Shayari in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Palm Leaf