तेरा चेहरा गंगा किनारे खिलता गुलाब हैं मैं हूँ अनसुलझा सवाल तू जवाब हैं.. तेरी मुस्कुराहट पर कुरबान हुस्न कायनात का ये तेरे नयन हैं या फिर शरा ब हैं.. -Moeen
SLIDE 1/10
तेरी मुस्कुराहट से बढ़ती हैं हमेशा ही उम्र हमारी छा जाती है खुशी चारो और जहा शिरकत होती है तुम्हारी -Vrushali
SLIDE 2/10
तुझे देखना चाहता हुँ आज क़रीब से तू मिला हैं मुझे बड़े नसीब से.. अपने लबों पर मुस्कुराहट सजी रहने दो इस के पते हैं बड़े अजीब से.. -Moeen
SLIDE 3/10
Follow us on Social Media
तमन्ना करूं हमेशा बन जाऊं तेरे प्यार के काबिल.. प्यारी सी मुस्कुराहट ने तेरी चुरा लिया है मेरा दिल.. Teri Muskurahat Shayari
SLIDE 4/10
मंज़िल हैं उस की बाहें ज़रा रुकों तो हवाएँ कुछ गुनगुनाती हैं ज़रा सुनो तो.. तेरी मुस्कुराहट पर लिखे हैं कलाम कई हो जाओगे फ़िदा ज़रा इन्हे पढ़ो तो.. -Moeen
SLIDE 5/10
तेरी सूरत सारे ज़माने में अच्छी लगे तेरी कहानी अफसाने में अच्छी लगे तेरी मुस्कुराहट की खातीर जान कुरबान तेरी जवानी मेरे तराने में अच्छी लगे -Moeen
SLIDE 6/10
तू ही तो है जहाँ मेरा, जिंदगी तेरे नाम कर जाऊं.. एक मुस्कान के खातिर तेरी जानम, सौ बार मर जाऊं..
SLIDE 7/10
Website par aap iss post ko sun bhi sakte hai
कायनात को झुटला कर करूँ ऐतबार तेरा मेरी ज़िन्दगी का हासील हैं प्यार तेरा.. तेरी मुस्कुराहट हैं मेरे जीने का सबब हम धड़कनों में करते हैं शुमार तेरा.. -Moeen
SLIDE 8/10
तुम साँस थमने तक मुझ से प्यार करना अपनी चाहतों का नज़राना मुझ पर निसार करना.. जो कभी मैं दूर रहू तुम से दिलबर तुम अपनी मुस्कुराहटों में मुझे शुमार करना.. -Moeen
SLIDE 9/10
छोड़कर तुम्हें अब ना चाहूँ, मैं जीना किसी वहम मैं.. तेरी ही मुस्कान समाई रहती है, हर घड़ी मेरे जहन में..
SLIDE 10/10
Find us on Social Media by seaching "shayarisukun"
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com