Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
हो कर बेदार... बेसहारों का सहारा बन डूबने वालों की खातीर तू किनारा बन.. ज़माने की हो जाए जिस से रौशन राहें तू फलक का ऐसा चमकता सितारा बन.. -Moeen Suvichar Shayari
हौसला अगर हो तेरा बुलंद मुकाम खुद ब खुद मिल जाएगा.. तू चल रास्तों पर अकेला फटा नसीब भी सिल जायेगा.. -Neha shayarisukun.com
ना हो उदास... खुद से मिल तन्हाई में मोती अकसर मिलते हैं सागर की गहराई में.. मुश्कीलों से आँख मिला तू योद्धा बन कर काफिला हैं बेक़रार आने को तेरी अगुवाई में.. -Moeen
गुस्से पर लगाओ अपने लगाम.. यकीन करो मिलेगा आपको हर मकाम.. -Sagar 2 Line Suvichar Shayari shayarisukun.com
घड़ी हमेशा बस टिक टिक करती रहती है.. ना खुद टिकती है और ना ही टिकने देती है.. -Santosh Funny Suvichar Shayari
कामयाब लोग बोलकर काम नहीं करते हैं.. वो पहले काम करते हैं और फिर बोलते हैं..! -Vrushali Shayari Sukun
यहाँ हालात की चादर में हादसा मिलता हैं बन कर राहज़न यहाँ राहनुमा मिलता हैं.. जिन लोगों की होती हैं मंज़िलों पर निगाह उन ही को यहाँ भीड़ में रास्ता मिलता हैं.. राहज़न: misguide करने वाला राहनुमा leader
इन्सान कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो.. चाहे जंग कोई भी जीते मगर अपनों से हार ही जाता है.. Follow us on Gaana
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!