Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
हमें याद तेरी हर बात हैं आज भी दिल में बसी तेरी चाहत हैं आज भी.. चैन से सोने नहीं देती कभी तेरी सदा आँखों में फिरती तेरी सूरत हैं आज भी.. -Moeen
Photo: unsplash.com
लौट आ मेरे नैनों की प्यास बुझा दे दिल हैं उदास आज मुझे तू सदा दे.. नब्ज़ थमने लगी मरीज़े इश्क की तेरे फिर ना लौटेंगे ज़रा सूरत अपनी दिखा दे.. -Moeen
Photo: unsplash.com
एक बेवफा को हम ने अपना समझा था ज़माने में यारों शायद यही कसूर मेरा था.. वो बिछड़ा तो बादल रो पड़ा था संग मेरे मौसम भी नम आँख लिए खामोश खड़ा था.. -Moeen
Photo: unsplash.com
साथ तेरे लम्हा नहीं एक दौर जिया हैं बाद तेरे सिर्फ तन्हाई ने साथ दिया हैं.. आज तबीयत हैं उदास आँखों में नमी सी शायद फिर ज़ालीम ने मेरा नाम लिया हैं.. -Moeen
Photo: unsplash.com
मुद्दतें हुई तेरे खयालों में डूब चूका हुँ दोस्त बताते हैं मैं सदीयों बाद हँसा हुँ.. ज़माना जब कभी दुखाएगा दिल तेरा रो पड़ेगी वो कहे कर मैं तेरी दुआ हुँ.. -Moeen
Photo: unsplash.com
शायरी में जीत पाना हमसे यूं नहीं है आसान काम.. हर लफ्ज़ अपना लिखते, हुए हैं मोहब्बत में हम बदनाम.. -Sagar
Photo: unsplash.com
रूठ गया है खुदा भी मुझ पर, क्या दर्द बयां करूं तुझे.. पत्थर समझ कर ठोकर मार दी शायद इसीलिए उसने मुझे.. -Shayari Sad
Photo: unsplash.com
शहर का तेरे मौसम हमें बड़ा प्यारा लगे चुरा लूंगा मैं एक शाम अगर तुझे बुरा ना लगे.. हो अगर तेरे बस में तो भुला देना मुझे तुझे भुलाने में तो मुझे शायद जमाना लगे.. -Moeen
Photo: unsplash.com
दर्द देना किसी को आदत नहीं है हमारी आज भी अपने दिल में हम वह एहसास रखते हैं.. दिल अपना बदले हुए तो आप हैं एक हमें छोड़ बाकी सब याद रखते हैं.. -Sad Shayari
Photo: unsplash.com
Next web story
-: majburi shayari :-
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!