Shayari Sukun Presents

Shayari in Urdu Words

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

जब भी माँगा खुदा से… था लबों पर सवाल तेरा सर था सजदे में… मगर दिल में था ख्याल तेरा ज़िंदगी के इस सफर में… हालात की इस धुप में काश नसीब हो जाए मुझे… जान आँचल तेरा -Moeen

साँसों की माला टूटने तक रिश्ता निभाएगे हम गीतों के बहाने सदा तेरा नाम गुनगुनाएगे हम ज़माना याद रखेगा दास्ताँ मेरी चाहत की जानम तेरी मोहब्बत में एक रोज़ खुद को यूँ मिटाएगे हम -Moeen

तेरी यादों को इस तरह दिल में सजा रखा है कोई देखे तो कहे के खज़ाना छुपा रखा है मेरी आँखों की चमक से हैरान है सारा ज़माना जब से तेरी मोहब्बत का सुरमा लगा रखा है -Moeen

भुला कर ज़माने को तुझे अपना बनाना चाहता हुँ गीतों की तरह जाने वफ़ा तुझे गुनगुनाना चाहता हुँ तेरे वजूद से है मेरी ज़िंदगी में बहारें जानम बेजान आँखों में तेरे ख्वाब सजाना चाहता हुँ -Moeen

अच्छा लगता है नाम अपना सुनना ज़बानी तेरी मुझे पहरों रुलाती है… अकसर कहानी तेरी तुम ने दी थी जो कभी कलम तोहफे में मुझे रहती है सदा दिल के क़रीब वो निशानी तेरी -Moeen

मैं ने रातों को जो मांगी….. वो दुआ हो तुम मेरे लबों पर कपकपाती दिलकश सदा हो तुम ज़िक्र से तेरे रौशन है अफसाना ज़िंदगी का मेरी जान जाने ग़ज़ल हो तुम जाने वफ़ा हो तुम -Moeen

तुझे देखा करू रोज़ बड़े क़रीब से मेरे ख्वाब भी है… बड़े अजीब से नहीं चाहता जान अब मैं तुझे खोना तू मिला है मुझे…. बड़े नसीब से -Moeen

Next web story

bawasir ka upchar

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!