1. तेरे चेहरे पर अजीब चमक हैं फिज़ाओं में तेरी ही महक हैं जब से सुना हैं नींद रूठ गई तुझे मेरी मोहब्बत पर शक हैं -Moeen
2. खुद को ज़माने से बचाए रखा तेरी यादों का दीप जलाए रखा ज़माना शक करेगा मोहब्बत पर ज़ख्मों को दिल के छुपाए रखा -Moeen
3. कभी गुज़रती थी रातें बातों में अब जागते हैं हम तनहा रातों में मेरे आफताब* होने पर उसे शक हैं अब देता हैं चिराग मुझे खैरातों में *आफताब: सुरज
4. हम ने सादगी की सज़ा पाई हैं दोस्तों ने भी दुशमनी निभाई हैं शक के काले बादल घिरे रहते हैं कैसी ज़िंदगी में ये घडी आई हैं -Moeen
5. जो निगाहें झुका कर गुज़र गई ज़िंदगी पल में अपनी बिखर गई उसे शक हैं मेरी चाहत पर जिसे चाहते हुए एक उम्र गुज़र गई -Moeen
6. बुझे हुए फिर कभी जलते नहीं मुरझाए फुल फिर कभी महकते नहीं शक मार देता हैं रिश्तों को अकसर राहे मोहब्बत में खोटे सिक्के चलते नहीं -Moeen
7. सवेरा रात का साथी लगता हैं आईने में चेहरा अजनबी लगता हैं शक कातील ठहरा हमारी मोहब्बत का एक लम्हा भी अब ज़िंदगी लगता हैं -Moeen
8. इस तरह हमें शक के दायरे में ना रखियेगा.. पहले ही खुद की नज़र में बहोत गिर चुके है हम.. Shak Shayari
9. आप की यादें भी आजकल शक करती है मुझ पर.. बस एक बार दीदार हो आपका तो आसानी से मर जाऊं.. -Sagar
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये
हमें आप पर कोई शक नहीं था.. लेकिन आपकी मोहब्बत हमें नजरअंदाज ही करती रही..