1) तरस रहा हूं जानम बाहों को, कब मुझे अपना बनाओगे.. आखिर सवालों के कटघरे से मुझे कब बाहर निकालोगे..? -Sagar
2) नहीं है मोहब्बत तो कोई सवाल ना कीजिए.. आप रहिए आराम से और दूसरों को भी रहने दीजिए.. -Sagar (shayarisukun.com)
3) बेदर्दी, मेरे दिल को तुम इस तरह क्यों सताते.. जो बात चाहूं मैं पूछना उसे क्यों नहीं बताते..? -Vrushali
4) बस थोड़ा सा वक्त ही तो मांगा था तुमसे, वो भी तुम दे ना सके.. कुछ सवाल करूं अगर मैं तो वो तुम्हें बवाल लगने लगे.. -Vrushali
5) दूसरों को उतने ही करना चाहिए सवाल.. जितने से उनके जिंदगी में न हो बवाल.. -Sagar (shayarisukun.com)
6) दे दी मुझे धूप, मैं तरस रहा था छांव के लिए.. क्या एक जख्म काफी नहीं है घाव के लिए..? -Santosh (@shayarisukun)
7) कुछ सवाल करने का हक था तुने वो भी मुझसे छीन लिया.. मोहब्बत थी या कोई सौदा था जो एक साल में ख़त्म कर दिया..! -Vrushali
8) इतनी सी बात पर आज भी पड़ोसन सवाल उठाती है.. बेटी अगर अपने मायके में बगैर जमाई के आती है.. -Sagar
9) क्यों किसी और से रिश्ता जोड़ रही हो.. क्यों मुझे तुम पागल कर छोड़ रही हो..?? Sawal Shayari in Hindi
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
10) सवाल पूछने की जरूरत क्या हैं जब खयाल मेरा तुझे हैं ही नहीं.. -Vrushali