Shayari Sukun Presents

Sad Shayari for Boys

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

कहाँ गया नाम मेरा हथेली पर लिखने वाला मेरे लिए शाम ढले नज़ाकत से सँवरने वाला.. याद कर बीता ज़माना चाहत का टूट जाता हुँ खुदा जाने कैसा होगा मेरी यादों में बिखरने वाला.. -Moeen

ज़माने को भला हमारा मिलना कब मंज़ूर था बेवफा ना था वो, हालात से मजबूर था.. रहे कर एक शहर में ना मिल सके फिर कभी वो दिल के करीब था मगर मुझ से दूर था.. -Moeen

हमसे बढ़कर किया प्यार जिससे अब वो मुझे जानता नहीं.. वफ़ा थी उस पर इतनी की बेवफा उसे अभी भी मानता नहीं.. -Moeen shayarisukun.com

बिछड़े दिलबर अब तुझे ढूँढू कहाँ यादें साथ होती हैं जाता हुँ जहाँ.. हर अजनबी से पुछता हुँ हाल तेरा हाल पर मेरे रोता हैं अब आसमाँ.. -Moeen

बंदिशें होती है चाहत की ऐसी, कभी कोई प्यार पाकर भी रोता है.. हैरान है फरिश्ते भी जानकर सच्चाई, मोहब्बत में आखिर ऐसा क्यों होता है..? -Moeen

वक़्ते रुखसत तेरा आस्तीन भिगोना याद आता हैं तेरा मुझे वो पलट पलट कर देखना सताता हैं.. तेरी यादों की चादर ओढ़ कर सो जाता हुँ ख़याल तेरा दरवाज़े पर दस्तक देने रोज़ आता हैं.. -Moeen

वहीं तेरी यादें वहीं पुराना रोग हैं बिछड़ने का सबब पूछते सब लोग हैं.. तुझ बिन जब आई कभी ईद दिवाली मोहर्रम की तरह मनाते हम सोग हैं.. -Moeen

सोचता रहता हूं अब आखिर तुमने रिश्ता हमसे क्यों जोड़ा.. बेवफा नादान दिल को तोड़ कर तूने मुझे कहीं का ना छोड़ा.. -Moeen shayarisukun.com

शाम की आहट तेरे नगमे सुनाती हैं रात तेरी आमद के गीत गाती हैं.. रातें कट तो जाती हैं गुज़रती नहीं फिर सुबह तेरी यादें हमें जगाती हैं.. -Moeen

Next web story

Sad shayari in hindi 4

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!