1. साया भी उसका नज़र नहीं आता इस क़दर वो मुझसे दूर हो गए नाराज है मुझ से अरसों से के लगता है दिल से ही बिछड़ गए -Vrushali

2. मेरा साया भी वो अपने पास नहीं चाहते मोहब्बत को मेरी वो पाक मानना नहीं चाहते -Vrushali [@shayarisukun]

3. मेरा साया बनकर तू मेरे साथ चल हाथों में हो हाथ तो सुनहरा होगा हमारा कल -Vrushali [shayarisukun.com]

4. तेरे साये में मैं अपनी परछाई ढूंढती हूं तेरी सूरत से मैं अपने लिए रोशनी पाती हूं -Vrushali [shayarisukun.com]

5. तेरा साया ही काफ़ी है तेरी मौजूदगी जताने के लिए जैसे महक ही काफ़ी होती है फूल के वजूद को जताने के लिए -Vrushali

6. मैं साया बनकर तेरे साथ चलूंगी आंधी आए या तूफान साथ ना छोडूंगी बनकर हवा में तेरे साथ मंडराती रहूंगी तू बन मेरा साया मैं तेरी सहेली बनूंगी -Vrushali

7. साये से रिश्ते नही जुड़ते रिश्ते तो दिल से जुड़ते है और दिल ऐसी चीज़ है जो साये में नहीं पनपता -Vrushali [shayarisukun.com]

8. तेरे साए के साए में मुझे बितानी है सारी जिंदगी.. नजरअंदाज होगी कुछ बातें पर ऐसे ही रहेगी हमारे प्यार में सादगी..

9. तेरा साया मुझ पर कभी कम ना था जो मुझे हमेशा तेरे साथ रखता था.. चाह कर भी हम आपके साये से दूर ना हो सकें, क्योंकि आपका प्यार ही उतना कातिलाना था..

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो  डाउनलोड करने के लिए  शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com

10. उस साये की जरूरत नहीं हमें, जिंदगी हमे आपके साये में जीनी है...

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun