1. रूह को चाहने वाले मिलते हैं तकदीरों से.. साथ चाहने वालों का मिलता है किस्मतों से.. -Vrushali [shayarisukun.com]
2. हर दिल में चाहत का मौजूद ईमान नहीं होता.. किसी के रूह से मोहब्बत करना आसान नहीं होता.. -Pallavi [shayarisukun.com]
3. जो करे रूह से मोहब्बत उससे कभी बेवफाई ना करना.. तोड़ कर उसका दिल कभी तुम हरजाई मत बनना.. -Vrushali
4. जज्बात यार के दिल से होने चाहिए.. तालुकात रूह से रूह के होने चाहिए.. -Santosh [shayarisukun.com]
5. खुदा की रहमत हम पर कुछ ऐसी हो गई.. हमारी रूह से उनको मोहब्बत हो गई.. -Vrushali [shayarisukun.com]
7. दिल की गहराई से की हुई बात अच्छी होती है.. रूह से की हुई दिलबर की मोहब्बत ही सच्ची होती है.. -Triveni [shayarisukun.com]
7. रूह से मोहब्बत करनेवाला गर मिल जाए तुझे कोई.. ना करना खुद से दूर उसे गर कर जाए वो भूल कोई.. -Vrushali [shayarisukun.com]
8. मेरे दिल को सच्ची इबादत हो गई है.. जब से तुम्हारे रूह से मोहब्बत हो गई है.. -Santosh [shayarisukun.com]
9. जि स्म से मोहब्बत करने वाले बहुत देखे है.. कोई मिल जाए ऐसा जो रूह से मोहब्बत करें.. -Vrushali [shayarisukun.com]
10. इस दिल को तुम्हें ही पाने की चाहत है.. बस तुम्हारे रूह से ही मुझे मोहब्बत है.. -Pallavi [shayarisukun.com]
11. सनम तुम्हारी खूबसूरती को चाहनेवालों में से हम नहीं है.. तेरी रूह से मोहब्बत है हमें जि स्म की चाह हमें नहीं हैं.. -Vrushali
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
12. तनहाई में भी आहें भरने लगा.. रूह से मोहब्बत मैं करने लगा..