By Ashish Kale
April 11, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें
क्यूटेस्ट कपल बॉलीवुड के सबके पसंदीदा क्यूटेस्ट कपल रणबीर कपूर एवं आलिया भट्ट की शादी चर्चा इन दिनों जोरों से हो रहे हैं. हालांकि उनके परिवार की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
कपूर खानदान की खासियत शादी के वेन्यू से लेकर खाने के मेन्यु तक अलग-अलग प्रकार की जानकारी बताई जा रही है. हो भी क्यों ना! कपूर खानदान की फेस्टिवल और शादियां खास होती है.
shayarisukun.com
क्या बदल गई है शादी की तारीख? इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि शादी की तारीख को बदल दिया गया है. मीडिया में शादी की तारीख की खबर लीक होने के कारण तारीख बदले जाने की बात हो रही है.
shayarisukun.com
shayarisukun.com
5 सालों से डेट कर रहे कपल ये कपल लगभग पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार 14 से 17 अप्रैल तक इनके शादी के फंक्शन होने वाले हैं.
200 बाउंसर्स की ड्यूटी कहां जा रहा है कि इनकी शादी पर लगभग 200 बाउंसर्स को बुलाया जाने वाला है. आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने यह जानकारी दी है.
shayarisukun.com
नई फिल्म का प्रमोशन बता देगी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी है. इसी बीच उनकी शादी होने वाली है.
shayarisukun.com
एक दूसरे को निहारते कपल इस फोटो में यह कपल ब्लैक अटायर में बड़े ही क्यूट नजर आ रहे हैं. एक अवॉर्ड फंक्शन में दोनों ही एक दूसरे को निहारते हुए नजर आ रहे हैं.
shayarisukun.com
प्यारी सी जोड़ी इस फोटो में ऐसा लग रहा है जैसे रणबीर कपूर ने कोई जोक किया है. जिस पर आलिया भट्ट जोरो से हंस रही है.
shayarisukun.com
क्यूट जोड़ी इस फोटो में एक दूसरे को निहारते हुए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बातों बातों में खो गए हैं. दोनों की जोड़ी बड़ी प्यारी लग रही है.
shayarisukun.com
Summary वैसे इन दोनों की शादी की तारीख को लेकर आप क्या सोचते हैं? अगर आपको यह स्टोरी पसंद आए तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!