1.

सुकून से देखते थे रोज राह एक तेरी आवाज सुनने की तूने वो वजह ही छीन ली जिससे मैं अक्सर खुश होती थी -Vrushali

2.

जहां भी देखूं मैं यारों नजर आए बस वो ही.. भटकता रहता हूं अब इन राहों में हर कहीं.. -Santosh [shayarisukun.com]

3.

अंगारों से भरी इस राह पर हम चले कई बार बेबस होकर तुम आए नहीं हाथ थामने कभी पर चल रहे हैं हम होके बेखबर -Vrushali

4.

ना चलना कभी तू प्यार कि राह पर बेइंतहा दर्द मिलेंगे यहां मुश्किल होगा सफर -Vrushali [shayarisukun.com]

5.

आज भी तुम्हें अपना ही सच्चा दिलबर मानता हूं.. अनजानी राहों में जिंदगी की अधूरी ख्वाहिशें ढूंढता हूं.. -Santosh [shayarisukun.com]

6.

जालिम इस दुनिया में चले थे प्यार को ढूंढने अनजान राह पर मिला तो नहीं मुझे वो कभी यहां पर जख्म मिले कई दिल पर -Vrushali

7.

होकर तन्हा बैठे हुए थे हम बीच सफर की राह में कहीं से आशा की किरण ना आयी उम्र तबाह हुए इंतेज़ार में -Vrushali

8.

ढूंढ़ता रहा मैं दरबदर नाम और पता उसका, इस अंजान शहर की राहों में ही तो, अपना हुआ था मैं जिसका… -Sagar [shayarisukun.com]

9.

जिंदगी में कमी नहीं थी जब, दिल की पुकार सुनते थे तुम.. अब भटक कर अपनी राह, किसी मुर्शिद के भरोसे बैठे है हम.. -Sagar

10.

दौड़ लगाओ ऐसी की मंज़िल मुट्ठी में आ जाए.. तय कर लो ऐसा लक्ष्य जिसकी उड़ान सफलता का रंग ले आए… -Sagar

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये

कई मुसाफिरों को राह भटकते देखा मैंने.. शातिर को भी धोखा खाते देखा मैंने…

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun