1. होठों में अपने हमने एक राज़ छिपाया है मोहब्बत को अपनी हमने दुनियां से चुराया हैं -Vrushali @shayarisukun
2. वो क्या राज़ है तुम बताना मुझे वो क़रीब और मैं दूर क्यूं हूं बताना मुझे शायद नहीं है तुम्हें मुझसे मोहब्बत मगर क्या वज़ह है बताना मुझे -Vrushali
3. नादान जो हूं मैं कोई राज़ संभाल नहीं पाती मगर तेरे दिल के राज़ मैं जान भी तो नहीं पाती -Vrushali #shayarisukun
4. मोहब्बत में कोई राज़ नहीं होता महबूब किसी आईने से कम नहीं होता हो जो साफ़, शफ़ाक़ दिल इंसान फिर वो कोई धोखेबाज नहीं होता -Vrushali
5. ये राज़ अब मेरे साथ मेरी कब्र तक जाएगा जमाना मेरे महबूब का नाम नहीं जान पायेगा -Vrushali [Raaz Shayari in Hindi]
6. ये राज़ हैं मेरा और मेरी परछाई का एक था मेरा और एक मेरी सहेली का -Vrushali [Tap the screen to Skip Ads]
7. दास्तां-ए-राज़ यूं दिल में छिपाना अच्छी बात नही.. वो बात हम जान ना सके, इस कदर इश्क़ हमारा भी कच्चा नहीं.. -Sagar
8. न जाने हमारे दिल को ये हुआ क्या है आज.. लेकिन हम इतना जानते हैं कि आपकी निगाहों में छुपा है कोई राज.. -Sagar
9. हमारे काश अगर हक़ीकत में बदल जाते, तो सपनों की झील बहती रहती.. गर दिल में ही छुपाएं रखते राज तो, आप की दुआएं कैसे पूरी होती..! -Sagar
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
10. दिल के राज़ महफ़िल में खोला नहीं करते दर्द गैरों में यूं बांटा नहीं करते -Vrushali