Shayari Sukun Presents
shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
सनम, तेरी ये नफ़रत मुझे बैचेन कर देती है.. तेरी हर रूखी सी बात मुझे घायल कर देती है.. -Vrushali Nafrat Shayari in Hindi
नफ़रत से शुरू हुई थी कहानी मोहब्बत से वो खत्म हो गई.. हार तो होनी ही थी नफ़रत की मोहब्बत की ऐसी शुरुवात हो गई.. -Vrushali shayarisukun.com
ज़िंदगी का ज़हर अब चुपचाप पी लेते हैं ज़ख्म मिले लाख मगर ख़ामोशी से सी लेते हैं.. उन्हें मोहब्बतों की बहारें भी रास ना आई हम नफरतों की आंधीयों में भी जी लेते हैं.. -Moeen
तुझ बिन शहर की गलीयों में नूर नहीं बिन तेरे मेरी साँसें चले मुझे मंज़ूर नहीं.. चाहत की महफिलों में मिले जाम नफरतों के लबों पर लाऊँ शिकायत ये मेरा दस्तूर नहीं.. -Moeen
हम जब मोहब्बत करते हैं तो दुनिया के बारे में सोचते नहीं है.. और जब नफ़रत करते हैं तो अपने बारे में सोचते नहीं है.. -Vrushali
मासूम दिल मेरा जहर लेने के लिए भी तरसा.. नफरत का कहर कुछ इस कदर हम पर बरसा.. -Santosh shayarisukun.com
फूलों की सुगंध जैसी होती है मोहब्बत.. उसे बदबू में तब्दील कर देती है नफ़रत.. -Vrushali Shayari on Nafrat or hate
नहीं आया तुम्हें कभी मोहब्बत में चाहना.. दुआओं में मेरे लिए नफरत जरूर मांगना.. -Sapna Sad Shayari on Nafrat
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!