Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
तेरे लबों पर सदा खेलती ये मुसकान रहे मेरी हर दुआ में शामील… तेरा अरमान रहे ख़ुशीयों के साये तले गुज़रे उम्र तुम्हारी जानम ज़िंदगी ये तुम्हारी दिलबर ग़मों से अंजान रहे -Moeen
उनके नाज़ूक लबों पर जब मुसकान मचलने लगे चाँद छुपे बदलीयों में… हवा भी मध्दम चलने लगे थामा है जब से हाथ तेरा ज़िंदगी के सफर में गम थे जो नसीब में… रुख अब अपना बदलने लगे -Moeen
तेरे होंठों पर थी जो… वो मुसकान अच्छी लगी सारी दुनिया झूठी… बस तेरी चाहत सच्ची लगी ख़्वाबों में तेरी आहट पा कर… अब उठ जाता हुँ जब कभी दिन ढले… नींद हमें कच्ची लगी -Moeen
जब कभी दिलबर के लबो पर मुसकान आ गई चाँद शर्म से छुप गया… काली घटा भी छा गई भटक रही थी ज़िंदगी… लिए सवाल कई राहों में जो तुम मिले तो… ये ज़िंदगी हर जवाब पा गई -Moeen
तू हमेशा मुझे मोहब्बत के साए तले रोज मिलती रहे.. दिलरुबा, तुम्हारे चेहरे की मुस्कान यूंही खिलती रहे.. -Dipti shayarisukun.com
हाथों का कंगना खनका कर तूने मुझे पागल बना दिया.. तूने जो मुस्कुरा दिया जानम मेरा दिल जैसे पिघल गया..! -Dipti
अपनी मोहब्बत का ख्वाब मेरी आंखों में छुप गया है.. हाय ये तेरा मुस्कुराता चेहरा जानू मेरे दिल में बस गया है.. -Santosh
तेरी मोहब्बत ने जानम दिल में जगह बना ली.. मुस्कुराते हुए दिलबरा जब तूने नजरें झुका ली.. -Santosh shayarisukun.com
करता हूं हर वक्त दुआ तेरी आंखें कभी नम ना हो.. खुदा करे तुम्हारे होठों की मुस्कान कभी कम ना हो.. -Santosh
Next web story
-: pyar ki shayari :-
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!