Shayari Sukun Presents

Mothers Day Shayari

shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

तेरी चाह ने किसी का होने न दिया तेरे दर्द को कहीं हमने खोने न दिया तुझ को तड़पता देख टूट जाऊँगा इसी ख़यालने माँ के सामने रोने न दिया Moeen

भूक से जब बच्चे मचलने लगे हैं दीप माँ की आग में जलने लगे हैं माँ ने दुआ दी थी कामियाबी की तब से ये खोटे सिक्के चलने लगे हैं Moeen Happy Mothers Day!

किसी के सामने कभी झुकने नहीं देती थकना चाहूँ भी तो वो रुकने नहीं देती माँ की दुआओं का समर तो देखों बिखर भी जाऊँ तो मुझे टूटने नहीं देती Moeen Happy Mothers Day Maa

सफर आखरी होगा वापस आया ना जाएगा माँ तेरे दूध का कर्ज़ चुकाया ना जाएगा धुतकारती हैं तेरी औलादें अकसर तुझ को तुझ से उन्हें ऐसे कभी तड़पाया ना जाएगा Moeen Happy Mothers Day Mummy

माँ… तू मेरा कामिल यकीन हैं मेरे दिल के महल की तू मकीन हैं वो मेरे लिए खुदा से झगड़ती हैं इसीलिए मेरी दुनिया इतनी हसीन हैं Moeen Happy Mothers Day Aai

हों जाऊँ जो कभी नासाज़ मैं रातों को पौ फटे तक फिर कहा मेरी माँ सोती हैं जो लौटूँ उदास हो कर घर कभी अपने शब भर चुपके चुपके मेरी माँ रोती हैं Moeen Happy Mothers Day Mumma

तेरी नसीहत साथ होती हैं मशाल बन कर रोता हूँ तो चुप कराती हैं वो खयाल बन कर तेरा ये हक कैसे अदा कर पाउँगा मैं माँ मुश्किलें टाल देती है तेरी दुआ ढाल बन कर Moeen

माँ मेरे सारे अरमान तुझ से हैं ये सब मान सन्मान तुझ से हैं तू कभी खफा ना होना मुझ से मेरा ये सारा जहान तुझ से हैं Moeen Mothers Day Shayari

Next web story

-: Maa shayari :-

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!