Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
मतलबी दुनिया से अपने दिल को बचाना चाहता हूं.. झूठी खूबसूरती में उसकी मन को रिझाना चाहता हूं.. -Sapna shayarisukun.com
तुम मिले तो मुझे यकीन आया बेवजह था तेरा प्यार नज़र आया.. मतलब के इस दुनियां में मैंने तेरे जैसा बेमतलब यार पाया.. -Vrushali shayarisukun.com
इतना फर्क है जीना और जीने की रस्म निभाने में.. वरना मतलब से ताल्लुक सबका है इस जमाने में.. -Sagar Matlabi Log Shayari
मतलबी इस दुनिया के अंजाम में, कैसे बदलाव लाऊं.. चाहते हैं लोग सभी, तोड़ दूं रिश्ते और पागल हो जाऊं.. -Anamika Matlabi Log Shayari
ये दुनियां तो मतलबी हैं तुझे मतलब से ही मिलेगी.. मगर तुम ज़िंदा रखोगे इंसानियत तो तुम्हें यहीं मिलेगी.. -Vrushali shayarisukun.com
हंसती है आजकल मुझ पर ये मतलबी दुनिया.. पागलपन और नादानी से जो रिश्ता मैंने जोड़ लिया.. -Sapna shayarisukun.com
मतलबी लोग लाते हैं कहीं से भाड़े के टट्टू.. जो काम के लिए हर किसी पर हो जाते लट्टू.. -Anamika shayarisukun.com
मतलबी इतना भी मत बनो के इंसानियत पर कलंक लग जाए.. मतलब की इस दुनिया में हम इंसानियत का फर्ज़ ना भूल जाए.. -Vrushali shayarisukun.com
Next web story
Matlabi duniya shayari
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!