Shayari Sukun Presents

Love Shayari Image

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

अपने महबूब से आंखें मिला कर तो देखो.. दोस्त, बस एक बार प्यार का जाम पी कर तो देखो.. -Santosh visit website to listen to this

तेरे संग गुज़रे ज़िंदगी यहीं आरज़ू हैं तेरा चेहरा सदा निगाहों के रूबरू हैं.. तेरे प्यार ने गुमराह ना होने दिया ज़िंदगी के अंधेरों में जलती शमा तू हैं..

तुम ही हो मेरी सच्ची चाहत, प्यार में तुम्हारे फना होना चाहता हूं.. अब और ना तड़पाओ जानम, हुस्न का तेरे मैं गुलाम होना चाहता हूं..

तुझ से रिश्ता मेरा बड़ा पुराना हैं तू जन्नत का कोई हसीन तराना हैं.. तेरे प्यार ने मुझे अनमोल कर दिया तुझे सदा के लिए अपना बनाना हैं..

तेरा प्यार निगाहों में सँभाल रखा हैं सँभाले दिल में तेरा ख्याल रखा हैं.. नींद तेरी टुट ना जाए आवाज़ से पैरों से पायल को निकाल रखा हैं..

तू आंखों के सामने ही रहें, प्यार के लिए मेरे यह जरूरी नहीं है.. मोहब्बत बड़े शौक से करता हूं तुमसे, मेरी कोई मजबूरी नहीं है..

बिजलियाँ गिराती हैं निगाहों के इशारों से तेरी माँग सजाऊँगा एक दिन सितारों से.. हमारा प्यार, सागर से भी गहरा हैं ज़माने वालों लगाओ ना अंदाज़ किनारों से..

तुम से कभी जुदा ना हो पाए, इस कदर बाहों में भर लो हमें जानम.. मोहब्बत सच्ची करता हूं तुमसे, दिल के करीब बस तुम हो सनम..

जिंदगी में जो खो दिया मैंने, वो फिर कभी दोबारा ना मिला.. लेकिन सच ये है कि मुझे आज तक तुम्हारे जितना कोई प्यारा ना मिला.. -Vriushali shayarisukun.com

दिल मैं हूं, लेकिन धड़कन उसकी तुम हो.. जाम मैं हूं, लेकिन नशा उसका तुम हो.. Shayari sunne ke liye swipte up karna na bhuliyega

Next web story

Girlfriend ke liye shayari

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!