Shayari Sukun Presents
shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
ठंड के मौसम में तुम्हारा ज़ुकाम हंस के सह लेंगे.. तुम जो हां कह दो सनम सारे गम हम तुमसे दूर कर देंगे.. -Vrushali
दिन तो उगे मगर तेरे सिवा कोई भी सवेरा ना लगे.. इक तेरे सिवा इस दुनिया में कोई और प्यारा ना लगे.. -Gauri
तुम्हारे आगे पीछे घूमना हमें अच्छा लगता हैं.. तुम्हें यूं ही देखते रहना मन को अच्छा लगता हैं.. -Vrushali
हर वक्त, हर लम्हा यहां बस मोहब्बत करना चाहूं मैं तुझे.. तेरे सिवा इस जमाने में अब किसी पर भरोसा नहीं है मुझे.. -Kavya
मुहब्बत की नगरी में गुल प्यार के खिलने दो.. झांको हमारी आंखों में, रूह से रूह को मिलने दो.. -Santosh
अनजाने से रिश्ते कुछ, इंसानों की तकदीर बना देते हैं.. होते नहीं है फ़ायदेमंद, फिर भी अमीर बना देते हैं.. -Sagar
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!