1. इश्क़ मेरा कोई कमज़ोर लम्हा नहीं जो आपके रूठ जाने से रूठ जाए.. इतना आसान नहीं हैं मेरा इश्क़ के आप एक पल में इसे समझ जाएं.. -Vrushali
2. किसी शाम ढले हमारी यूं मुलाकात भी हो जाए.. मैं बनूं प्यासी बंजर धरती, प्यार की बारिश तू बन जाए..! -Santosh [shayarisukun.com]
3. कसम खाते हैं तुमसे रिश्ता जोड़ेंगे तो उसे उम्र भर निभायेंगे.. नहीं तोड़ेंगे कोई वादा हम हर लम्हा तुम्हारा साथ निभायेंगे.. -Vrushali [shayarisukun]
4. भटक रहा था यहां वहां मगर दूसरा कोई जुनून ना मिला.. गले लगने के सिवा तेरे, कहीं और सुकुन ना मिला.. -Kavya [shayarisukun.com]
5. उम्र बीत गई तुम्हें चाहते चाहते मगर तुम्हें यकीन ही नहीं आया.. प्यार इतना हैं तुम्हारे लिए मन में फिर भी मंडराता हैं शक का साया.. -Vrushali
6. वादा है मेरा जानेमन तुझसे, कभी ना जाऊंगा तुझे छोड़कर.. सिर्फ तुझसे रिश्ता जोड़ लूं, इस जमाने से नाता तोड़ कर..! -Gauri
7. हर लम्हा बस तुम्हारा ही खयाल दिल में रहता हैं.. मोम के इस दिल में तेरे अलावा कोई नहीं रहता हैं.. -Vrushali [shayarisukun.com]
8. खरीदने को आमदा है इस दिल को खरीददार.. कबका बेच देते इसे अगर ये न होता वफादार.. -Sagar [shayarisukun.com]
9. तेरे सिवा मेरी इस जिंदगी में कई सारे अफसाने हो गए.. मगर देखा तूने पलट कर तो हम तेरे दीवाने हो गए.. -Gauri [shayarisukun,com]
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
10. नजरों में समाया है सागर बेशुमार सा.. बेहद खास नशा है इश्क में इंतजार का.. -Sagar