Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
कायनात में सब हसीनों से ज़्यादा खूबसूरत हैं तू दिल के मुक़द्दस मंदिर की सब से मासूम मूरत हैं तू.. तुझ बिन सोचता हुँ अपना वजूद तो घबराता हुँ मेरे जीने का सहारा इस ज़िंदगी की ज़रूरत हैं तू.. -Moeen
अब तो मुश्किल लगता है दूर रहना, एक पल भी उनके बिन.. खूबसूरत अदाओं से क़त्ल होना ही है, तो हो जाए किसी दिन..! Ladki ko Impress Karne Wali Shayari
किए जिंदगी से सवाल कई मगर मुझे जवाब नहीं मिला.. ढूंढा मैंने बहुत मगर तुझ सा खूबसूरत गुलाब नहीं मिला.. -Sagar shayarisukun.com
तेरी ज़ुल्फ़ों का शाम से रिश्ता गहरा हैं तेरी आँखों में जन्नत का मंज़र ठहरा हैं दर्द मंद खींचे चले आते हैं बे तहाशा तेरी गलीयों में राहतों का डेरा हैं -Moeen shayarisukun.,com
मेरी ज़िंदगी की तू ज़रूरत हैं मासूमीयत की तू कोई मूरत हैं हुरों को भला क्यों देखूँ मैं अब उन से ज़्यादा तू खूबसूरत हैं -Sagar visit shayarisukun.com
जिंदगी के इन खूबसूरत रास्तों पर हर कोई चलना चाहेगा.. जिसका नहीं हो आप जैसा यार, तो वह क्या मंजिल पाएगा.. -Sagar
खूबसूरत सी मुस्कान उनकी, हमें बेहो श कर जाती है.. आने लगता है होश हमें, तभी वो फिर मुस्कुरा देती है.. Loving Shayari
देख तेरे चेहरे की खूबसूरती, जमाना ये पागल हुआ है.. डाली तूने जिस पर भी नजर, वो हर बंदा घायल हुआ है.. shayarisukun.com
किसी से प्यार करने का कोई इरादा तो नहीं था हमारा.. लेकिन देखी जब से खूबसूरत अदाएं, यह दिल हुआ तुम्हारा.. -Sagar
Next web story
cute shayari in hindi
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!