Love Tips

Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare

By Malvika Kashyap

April 25 2022

Shayari Sukun

Note Tap the screen for the next slide

Phone

आजकल हर कोई व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फ्रेंड्स बनाते हैं. साथ ही एक दूसरे के बारे में  जानकारी भी लेना चाहते हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव

खासकर लड़कियां जब भी मौका मिले तो सेल्फी लेने से पीछे नहीं हटती. अपनी सुंदर सी सेल्फी को वे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देती हैं.

लड़कियां सेल्फी करती अपलोड

सोशल मीडिया पर फोटोज डालने पर उन्हें कई लड़के लाइक करते हैं एवं कमेंट भी देते हैं. लेकिन कईयों को उनकी फोटो पर कमेंट देते हुए उन्हें इंप्रेस करना नहीं आता.

फोटो पर कई सारे कमैंट्स

किसी भी लड़की की फोटो पर कमेंट करने के लिए आपको अच्छे एवं खास शब्दों का प्रयोग करना चाहिए. साथ ही उसकी  झूठी तारीफ नहीं करनी चाहिए.

LADKI KI PHOTO PaR  BEST COMMENT

कमेंट के लिए आप इंग्लिश शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे कि You Are Looking Gorgeous, You Really Have a Good Sense of Fashion.

LADKI KI PHOTO PaR COMMENT ENGLISH

लड़की की अलग-अलग फोटो पर आपको अलग-अलग कमेंट देनी चाहिए. एक तरह की ही कमेंट का तरीका बकवास और बोरिंग हो सकता है. इससे लड़की इंप्रेस नहीं होगी.

अलग-अलग कमैंट्स

लड़कियों को शायरी से इंप्रेस किया जा सकता है. उन्हें शायरी पसंद होती है. अगर आप कोई बढ़िया सी शायरी उनके लिए पेश करें,  तो वह जरूर इंप्रेस होगी.

शायरी से करे इंप्रेस

अगर आप कोई खास शायरी नहीं कर सकते, तो कम से कम उर्दू शब्दों का इस्तेमाल जरूर करें. उर्दू में की हुई तारीफ भी लड़कियों को  बहुत पसंद होती है.

उर्दू लफ़्ज़ों का इस्तेमाल

याद रखें लड़कियों को उनकी तारीफ बहुत पसंद होती है. लेकिन उन्हें किसी भी तरह बुरा ना लगे, ऐसी ही अलग और सबसे हटके तारीफ करें.

अच्छे शब्दों में सबसे हटके तारीफ

कुछ इस तरह भी आप कमेंट कर सकते हैं. जैसे, आपकी खूबसूरती देखकर चांद भी शरमा जाएगा, ऊपर वाले ने शायद बड़ी फुर्सत से  आपको बनाया है.

कॉमेंट्स के उदाहरण

Beautiful, Sizzling, Gorgeous, Fantastic, Adorable, Hot, So Cute, Marvelous, Mind Blowing, Beautiful Smile, Awesome Pic, Lovely, Killer Look.

SOME ENGLISH WORDS  FOR COMMENTS

लड़कियों की फोटो पर आपको हमेशा अच्छे और उनकी इज्जत रखने वाले शब्दों का ही प्रयोग करना चाहिए. इसी से लड़की आपकी  कमैंट्स पर फ़िदा होगी.

Summary

Ladki ko patane ka tarika

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!