Relation

Kumar Vishwas Shayari

By shayarisukun.com

March 13, 2022

Shayari Sukun

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

उम्मीदों का फटा पैरहन, रोज़-रोज़ सिलना पड़ता है.. तुम से मिलने की कोशिश में, किस-किस से मिलना पड़ता है.. Instagram: @shayarisukun

shayarisukun.com

तुम अमर राग-माला बनो तो सही एक पावन शिवाला बनो तो सही.. लोग पढ़ लेंगे तुम से सबक प्यार का प्रीत की पाठशाला बनो तो सही.. Facebook: @shayarisukun

shayarisukun.com

तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ, तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ.. तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन, तुम्हीं को भूलना सबसे ज़रूरी है, समझता हूँ..

shayarisukun.com

अज़ब है कायदा दुनिया ए इश्क का मौला, फूल मुरझाये तब उस पर निखार आता है.. अजीब बात है तबियत ख़राब है जब से मुझ को तुम पे कुछ ज्यादा प्यार आता है…!

मैं तो झोंका हूं हवाओं का, उड़ा ले जाऊंगा जागती रहना, तुझे तुझसे चुरा ले जाऊंगा.. हो के क़दमों पे निछावर फूल ने बुत से कहा ख़ाक में मिल कर भी मैं ख़ुशबू बचा ले जाऊँगा..

shayarisukun.com

मेरा जो भी तजुर्बा है, तुम्हें बतला रहा हूं मैं कोई लब छू गया था तब, की अब तक गा रहा हूं मैं.. फिराक ए यार में कैसे जिया जाए बिना तड़पे जो मैं खुद ही नहीं समझा, वही समझा रहा हूं मैं..

shayarisukun.com

तुम्हीं पे मरता है ये दिल, अदावत क्यों नहीं करता कई जन्मों से बंदी है, बगावत क्यों नहीं करता.. कभी तुमसे थी जो, वो ही शिकायत है ज़माने से, मेरी तारीफ़ करता है, मोहब्बत क्यों नहीं करता..

मेरे जीने मरने में, तुम्हारा नाम आएगा मैं सांस रोक लू फिर भी, यही इलज़ाम आएगा.. मेरी धड़कन में जो तू हो, तो फिर अपराध क्या मेरा अगर राधा पुकारेगी, तो फिर घनश्याम आएगा..

shayarisukun.com

इस अधूरी जवानी का क्या फ़ायदा बिन कथानक, कहानी का क्या फ़ायदा.. जिसमें धुलकर नज़र भी ना पावन बने आंख में ऐसे पानी का क्या फ़ायदा.. Visit our Website

shayarisukun.com

बात ऊंची थी मगर बात जरा कम आंकी उसने जज्बात की औकात जरा कम आंकी.. वो फरिश्ता कह कर मुझे जलील करता रहा मैं इंसान हूं, मेरी जात जरा कम आंकी.. Swipe Up to Listen

Gumsum Shayari

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Palm Leaf