Shayari Sukun Presents
shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
वक्त गुजरता है गुजरने दो मैं श्याम दरबार में आता रहुँ वो नाम पुकारे जब भी मेरा मैं हाजिरी अपनी लगाता रहुँ ।।जय श्री श्याम।।
तू थामके मेरी बाँहें हे श्याम मुझे मंजिल तक पहुँचा देना तू संग है तो हार का डर नहीं दुश्मन को भी गले लगा देना ।।जय श्री श्याम।।
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये. Khatu Shyam Shayari
खाटू नगरी में वास तेरा वास तेरा भक्तों के दिल में तू संग रहे मेरे उस पल भी जब साथ न दे कोई मुश्किल में ।।जय श्री श्याम।।
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ,और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी, इक तू ही हैं जिसके सहारे मैं चलता हूँ. ।। जय श्री श्याम.
तू प्रेम का अथाह सागर है मैं किनारे पड़ी चट्टान टकराने दो लहरों को आने दो श्याम यह तूफान ।।जय श्री श्याम।।
हारने ना देना मुझे बाबा विपत्ति बड़ी भारी है तेरे नाम के सहारे मैंने संकट की घड़ियाँ गुजारी है ।।जय श्री श्याम।।
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!