1. जागती आँखों का ख्वाब हैं तू गँगा किनारे खिलता गुलाब हैं तू कसम देती हैं मुझे मोहब्बत की मुझे फख्र हैं मेरा इंतिखाब* हैं तू *इंतिखाब: selection
2. तेरे बिन जीना एक सज़ा हैं बहारों ने सिखी तुझ से अदा हैं कसम से जो तु नहीं आता छत पर आसमानों में चाँद लगता बहोत तन्हा हैं -Moeen
3. दिलों में भड़कती आतीश हो तुम रेगीस्तानों में बरसती बारीश हो तुम कसम तेरी बलखाती ज़ुल्फों की जानम ज़िंदगी की आखरी ख्वाहीश हो तुम -Moeen
4. छिड़ी फिर दिन ढले दास्ताँ मोहब्बत की याद आई अधुरी कहानी अपनी चाहत की कसमें दे दे कर मनाता था जिसे उस ने कदर ना जानी जज़बात की -Moeen
5. हमारी मोहब्बत के ज़रा आदाब देखो मेरी खुश्क* आँखों में सैलाब देखो फिर ना आने की कसम दी मुझे बिखरे हैं मेरे सारे ख्वाब देखो *खुश्क: dry
6. ज़िंदगी तेरे नाम ये कर जाऊँगा तेरे बिन जाने गज़ल बिखर जाऊँगा कसमें दे कर ना आज़मा मुझे तेरी खातीर हर राह से गुज़र जाऊँगा -Moeen
7. खुद को हम ये सज़ा देंगे एक दिन हम तुझे भुला देंगे कसमें तोड़ी उस ने सारी ज़िंदगी अपनी चाहत में लुटा देंगे Kasam Shayari
8. कोई कह दो उन्हें कि अपने दांतो तले कलम ना दबाएं.. उन नशीले अल्फाजों की क़सम, पढ़ने वाला चूर चूर हो जाता है... Images are on Website
9. फूल ही फूल बरसें है प्यार के, दामन में काँटे तो नहीं हमारे.. तुम्हारी कसम, हम किसी और के नहीं हो सकते, सिवाय एक तुम्हारे... shayarisukun.com
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
10. कसम है तेरे प्यार की मुझे, तुम्हारी आवाज सुने बगैर अब आंख ना खोलूंगा..