Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
हर लम्हा, हर दफा, हर वक्त मुस्कुराहट बरकरार रखना.. मेरे अलावा पलभर की जुदाई में अश्कों को लबों से छूने न देना.. -Sagar Judai Shayari
एक मुस्कुराहट के सहारे जी रहे थे तेरी.. जुदा होकर मुझसे छीन ली खुशियां मेरी.. -Anamika shayarisukun.com
आदत हो गई हैं तुमसे दूर रहने की तुमसे ये जुदाई अकेले ही सहने की.. अब क्यों आए हो तुम यहां लौटकर मुझ में हिम्मत नहीं तुम्हें अपनाने की.. -Vrushali
बिन तेरे इस दुनिया में मुझसे रहा नहीं जाता.. अब जुदाई का दुख मुझसे सहा नहीं जाता.. -Santosh shayarisukun.com
फलसफा जिंदगी का कुछ यूं चलते रहा.. थोड़ी देर हमसे मिलके हर कोई जुदा होता रहा.. -Sagar shayarisukun.com par sune
तड़प तड़प कर मैं जला हूं जुदाई में तेरी.. अब तो खुशियां भी खैरियत नहीं पूछती मेरी.. -Sapna shayari sukun website ko visit kare
ये जुदाई का लम्हा गुज़र जाएगा.. वक्त हमारा वो फिर चला आएगा.. -Vrushali 2 Line Judai Shayari in Hindi
प्यार निभाने का वादा तो किया था मैंने तुझसे.. मगर न जाने क्यों खुशियां रूठ गई है मुझसे.. -Anamika shayarisukun.com
कुछ ख्वाहिशों ने तबाह करके रखा है.. वरना उससे मिली जुदाई में आज हम इतने तन्हा ना होते.. -Sagar shayarisukun.com
तेरे जाने के बाद खुशी मुझसे रूठ गई.. रोया बहुत मैं जब तुम छोड़कर चली गई.. -Santosh shayarisukun.com
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!