1. धड़कनों में समाती है उसकी हर एक मुस्कान.. हल्की सी झलक पाने को दिल हो जाता मेरा बेजुबान.. -Sagar [shayarisukun.com]
2. एक झलक दिखला के अपने चेहरे की, वो भीड़ में कहीं छुप जाती है.. और उस एक झलक के सहारे, जैसे मेरी सारी थकान उतर जाती है.. -Sneha
3. जल पड़ी शम्मे…तेरी झलक से आईना शरमाता हैं तेरी अदा देख कर चाँद तकता ही रहा बड़ी देर तलक कल शब उसे बेपर्दा देख कर -Moeen
4. हुस्न जचता नहीं कोई निगाहों को निगाहों में तेरे समाने के बाद कौन करें दावा होश का अपने तेरी एक झलक पाने के बाद -Moeen
5. उस से जलती हैं हूरें* सारी फरिश्तों ने सुनाया पैगाम आ कर जिसे ना मिले शिफा तबीबों* से वो पाते हैं शिफा तेरी झलक पा कर [*हूरें – परीयाँ] [*तबीब – doctor]
6. फिज़ाओं ने यहीं पैगाम सुनाया हैं मुद्दतों बाद तेरा सलाम आया हैं तेरी झलक से जल पड़े बुझते हर फसाने में तेरा नाम आया हैं -Moeen
7. आज पुछा मैंने मेरे किरदार क्या है तुझमें अलग.. साहब, अंदर से जवाब आया खुबसूरत है, तेरी हर झलक.. -Sagar
8. आपके किरदार की एक झलक ने हमें यु..ही बेचैन कर दिया… तो बेचैनी में ही हमने सोचा क्यों ना आपके किरदार को ही हमारी जिंदगी में कायम किया जाए..
9. आपकी एक झलक से हम दिन भर मुस्कुराते हैं.. नजरों से नजरें मिलाओगे तो पूछो ना क्या हाल होगा.. -Sagar
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
10. रात को देखे बिना तेरी एक झलक बंद होती नहीं मेरी पलक