Shayari Sukun Presents

Ishq Shayari in Urdu

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

मेरी सुबह की पहली दुआ हो तुम जाने ग़ज़ल हो, जाने वफ़ा हो तुम.. जो जगाती हैं मुझे चाँदनी रातों में वो हसीन ख़याल, वो दिलरुबा हो तुम.. -Moeen

अपनी शोख अदाओं से होश मेरे उड़ाने वाली लड़की हैं या जादू, नींदें मेरी चुराने वाली.. कदम उठते चले जाते हैं बेसाख्ता उस तरफ जन्नत का निशाँ हैं सड़क तेरी ओर जाने वाली.. -Moeen

तुझे देख कर अब किसे देखू क्या देखू कुफ्र हैं जो किसी और का चेहरा देखू.. दुआ करता हुँ खुदा दिखाए वो दिन भी मुझे सिर्फ तेरा और तुझे सिर्फ मेरा देखू.. -Moeen

खुदा करें इश्क़ का दरख़्त सदा हरा रहे वो मासूम सा चेहरा हमेशा ही खिला रहे.. तुझे पा कर पा ली हैं मैंने सारी कायनात तेरे बाद ना लबों पर और कोई दुआ रहे.. -Moeen

अहसास बन कर वो फ़िज़ाओं में शामील हैं इल्तिजा बन कर मेरी दुआओं में शामील हैं.. तुझे भूल कर ना रहूँ मैं ज़िंदा खुदा करें तू मेरे दिल की धड़कनों में शामील हैं.. -Moeen

आ जाना जिंदगी में मेरी ऐसे, करता हूं तुम्हारी ही रिवायत.. होती है फ़सल को जिस क़दर बारिश के बूंदों की ज़रूरत.. -Moeen

मोहब्बत पर किताब लिखने की बातें हो रही थी.. मैंने लिखकर उसका नाम बात मुकम्मल कर दी.. -Vanshika shayarisukun.com

Next web story

lauki juice pine ke fayde

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!