Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
तेरी यादें ना जाने कब तक सताएगी.. ना जाने इंतजार कब तक करवाएगी.. ----- teri yaaden na jaane kab tak satayegi.. na jaane intezar kab tak karvayegi..
यूं आकर जिंदगी में तुम बनी मेरी कमजोरी थी.. तुमने करवाया इंतजार, सनम वो मेरी मजबूरी थी.. -Sapna shayarisukun.com
जुदाई के दुख से तेरे अब नहीं डरने वाला.. जानम, इंतजार अब तेरा मैं नहीं करने वाला.. -Anamika #shayarisukun
ये कैसी अलग सी दुनिया कमबख्त तूने मेरे लिए बसाई.. कही ऐसा ना हो, इंतजार में तेरे किसी और के साथ हो मेरी विदाई.. -Sagar
बिना तुम्हारे एक पल भी रहा नहीं जाता.. तुम्हारा इंतजार अब मुझसे सहा नहीं जाता.. ----- bin tumhare ek pal bhi raha nahin jata.. tumhara intezar ab mujhse saha nahin jata..
नहीं हुआ यकीन तुम्हें प्यार की जिद पूरी करवाके.. बुरा कर रही हो जानम तुम मुझसे इंतजार करवाके.. -Anamika
बेशक यकीन उनके आनेका हैं पर मौत से एतबार भी कम नहीं.. देखना ये है कि पहले कौन आता हैं इंतजार तो दोनों का ही हैं… Sad Intezaar Shayari
तमाम कोशिशों के बावजूद अश्क टपक पड़ते है गालों पर.. जब कोई मिलने आता ही नही सालों साल इंतजार करने पर..
प्यार में थोड़ा स्वार्थ रखना भला ये मेरा कसूर ही सही.. दूर रहकें तेरा इंतजार करना पर ये मुझे कतई मंजूर नहीं..
छोड़ गए हो तुम जब से मुझे दुनिया से भी नहीं कोई वास्ता.. अब तो मौत के इंतजार में उसी का तक रहा हूं रास्ता..
मैं रोज सुनती हूं बहाना तेरा मेरे पास ना आने का.. कब तक इंतजार करूंगी मेरे संगदिल तेरे आनेका.. shayarisukun.com
जिंदगी में भरा गम ही है खुशी की कोई सहर नहीं होगी.. तेरे इंतजार की घड़ी तो शायद अब कभी खत्म ही नहीं होगी..
किसी का इंतजार कर रहा वो आज छत पर दोपहर में.. लगता है नया नया आया है प्यार–मोहब्बत के चक्कर में.. shayarisukun.com
बिन तुम्हारे ये जिंदगी बेजान सी कटती नहीं.. तुम्हारे इंतजार की घड़ी अरसों से गुजरी ही नही.. shayarisukun.com
कब तलक रखोगे धोखे में मुझे, यार यह तो बताना.. कब तलक करू इंतजार तुम्हारा यह तो बताना.. -Santosh shayarisukun.com
तेरा इंतज़ार करना मेरी मजबूरी हैं तुझे रोज़ तकना बड़ा ही ज़रूरी हैं नींदें हुई है अजनबी हम से जब से नज़र तूने फेरी हैं #IntezaarShayari
Next web story
Intezaar shayari Quotes and status
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!