1. न जाने क्यों तू मुझे नजरअंदाज करता रहा.. प्यार के हक से ही मैं तुमसे बात करता रहा.. -Rajeshri [Haq Shayari In Hindi]
2. हमारा हर हक आपने किसी और के नाम कर दिया.. अफ़सोस के ये इल्ज़ाम भी आपने किसी और पर लगा दिया.. -Vrushali [shayarisukun.com]
3. तुमने उसका भी गलत इस्तेमाल कर लिया था.. दिल में मेरे बसने का एक तुम्हें ही जो हक दिया था.. -Santosh [shayarisukun.com]
4. मेरी सारी खुशियों पर बस एक नाम हो तुम्हारा.. मगर तुम्हारे गमों पर सिर्फ़ हक हो हमारा.. -Vrushali [shayarisukun.com]
5. हर कोई मुझ पर अपना हक जताने लगा है.. जमीन के टुकड़े जैसी हो गई है जिंदगी यारों..! -Tanuja [shayarisukun.com]
6. जो हक था मेरा तुम पर वो तुने मुझसे छीन लिया.. एक बात कहनी थी तुमसे उफ्फ! मेरा वो हक भी छीन गया.. -Vrushali [shayarisukun.com]
7. जान गया हूं तेरे सारे झूठे वादें और कसम.. अब तुझ पर मेरा कोई हक ना रहा सनम.. -Santosh [shayarisukun.com]
8. मेरी मोहब्बत पर बस इक हक हैं तुम्हारा.. एकतरफा जो हैं, इसे नहीं है किसी का सहारा.. -Vrushali [shayarisukun.com]
9. बस एक प्यार का ही तो वादा मांग लिया था तुझसे.. न जाने क्यों तुमने वो भी तो हक छीन लिया मुझसे.. -Tanuja [shayarisukun.com]
10. हमारी सांसों पर भी आपका ही हक है.. अफ़सोस के आपको कभी जताना ही नहीं आया.. -Vrushali [shayarisukun.com]
11. नफरत करने का एहसास मुझ में तुमने ही जगाया.. मगर मेरा दिल तोड़ने का हक तुम्हें किसने दिया? -Tanuja [shayarisukun.com]
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
12. किसी और का आप पर हक जताना.. पसंद नहीं हमें किसी का आपको सताना..