Shayari Sukun Presents

New Year 2023

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

तुमसे बातों और मुलाक़ातों में, ये साल भी इसतरह बीत गया, मानों कुछ पल पहले की बात हो, फ़िर से नया साल लग गया -Neha Navin

हर दिन नया हो हर रात सुहानी, कम न हो ख्वाहिशें, नयी हो या पुरानी जज़्बा कायम रखों नए वक़्त के साथ, नए साल में फ़िर से शुरू करो ये कहानी -Neha Navin

साल दर साल गुज़रते जातें है, कुछ कसक यादों की देकर जाते हैं हर एक नए जोश के साथ फिर से, नया साल हम मनाते जाते हैं -Neha

खुशियों की बरसात हो, कभी न गम का साथ हो नया साल मुबारक़ हो तुमको, कभी गुम न तुम्हारी मुस्कान हो -Neha

राहों में चाहे मुश्किलें हो हज़ार, तुम कर जाना हर मुश्किल पार न रुकना, न ठहरना कभी तुम, नया साल लेकर आये खुशियाँ अपार -Neha

तुम्हारा साथ हो हर पल तो, हर दिन नए साल सा लगता है दूर जब जाती हो तुम हमसे, इस दिल का बुरा हाल सा होता है -Neha

मौसम भी सुहाना हो जाता है, जब रात के बाद सवेरा आता है इसीतरह नयी उमंग जगाता है, जब नया साल लग जाता है -Neha

नयी चाहते बरक़रार रखना, उम्मीदों को अपनी सजाये रखना कभी उदास न होना तुम ज़िन्दगी में, नए साल में मुस्कान अपनी बनाये रखना -Neha

भूल जाओ बीती बातों को, नये विचारों को फ़िर से सजाओ फ़िर से नयी सुबह और नयी शाम हो, ऐसे तुम अपना नया साल मनाओ -Neha

Powered by

शायरियां पढ़ने के साथ साथ  अगर आप इन्हें सुनेंगे तो  आपको और भी  सुकून मिलने की गुंजाईश रहती है, लेकर आये है आपके लिए  खास शायरियों की पेशकश,  बटन क्लिक करके विजिट करिये  और शायरियां सुनिए

Next web story

New year shayari -2

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!