Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
काश कभी हम दोनों एक दूसरे से खफा ना हो लाख तूफान आए ज़िंदगी में मगर हम जुदा ना हो.. अपनी खूबसूरत आगोश में तुम देना मुझे पनाह दो जि स्म एक जा न हो हम, कोई फासला ना हो..
खुशबू सा फिज़ाओं में बिखर जाएगा तुझे देख कर बिगड़ा मुकद्दर सँवर जाएगा जो देख ले बेनकाब खूबसूरत चेहरा तेरा चौदहवी के चाँद का मुँह उतर जाएगा
मुझे मदहोश रहने दो इन आँखों से पिलाते रहो नशा और बढ़ेगा तुम यूँही नज़रें मिलाते रहो.. अपनी खूबसूरत ज़ुल्फों के साये में पनाह दे अपनी चाहत में तुम मुझे यूँही मिटाते रहो..
करते हैं शबों रोज़ चर्चा तेरा चाँद शरमाता हैं देख चेहरा तेरा खूबसूरत आँखें तेरी झील से गहरी उस पर कयामत ढहाता हैं परदा तेरा
हवा में फिर आँचल अपना लहराया हैं भटके परिंदों को यूँ रस्ता बताया हैं कायनात थम सी गई वही पल भर लबों पर तेरे जब मेरा नाम आया हैं
सूरज तुम्हारे लिए खुशीयों का लेकर पैगाम आए मेरे लबों पर खुदा से पहले हर दम तेरा नाम आए.. ये दिलकश शामें बिखेरे तेरी खूबसूरत ज़ुल्फों को देने रौशनी तेरे आँगन में चाँद बन कर गुला म आए..
किसी और को सोचना हराम हैं तू मेरे बेकरार दिल का आराम हैं जब छिड़ा कहीं ज़िक्र खूबसूरती का हमारे लबों पर आया तेरा नाम हैं
आपकी खूबसूरती की तारीफ में हम कौन सा नगमा सुनाएं दिलरुबा अल्फाज हमारे थम जाते है होती नहीं आपकी तारीफ हमसे बया
उसकी खूबसूरत मुस्कान ने मचा दिया बवाल.. लोग अब रह रहकर मुझसे ही कर रहे हैं सवाल... -Sagar shayarisukun.com
तेरे हाथों से मिली बूँदें मुझे दरिया लगता हैं ज़माने की चाहतें झूठी बस तू सच्चा लगता हैं.. तुझ से हैं खूबसूरत रिश्ता मेरा सदीयों पुराना कायनात में एक अपना तेरा चेहरा लगता हैं..
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!