तेरा वजूद लगता कभी हकीकत कभी ख्वाब हैं
तू सुने आसमान में चमकता मुकम्मल माहताब हैं..
तुझे खूबसूरत कहना तौहीन हैं तेरे हुस्न की
सच तो ये हैं, तू सारी कायनात में लाजवाब हैं..
तकदीर तेरे दर पर लाई हमें
फिर भुली दास्ताँ याद आई हमें
राज़ दफन हैं कई खूबसूरत आँखों में
चाँद ने खबर ये आज सुनाई हमेंKhubsurati par Shayari
SLIDE 4/10
SLIDE 4/10
होती हैं सुबह मेरी अकसर तेरे पैगाम से
तेरी ज़ुल्फों ने चुराई खूबसूरती ढलती शाम से..
रखा पाक दिल को निय्यत और निगाह को
जब भी देखा तुझे, देखा बड़े अहतराम से..
तेरे चेहरे की खूबसूरती
आफताब की जैसे हो रोशनी
तेरे हुस्न का में हूं दीवाना
फैली प्यार कि ऐसी रागिनी
Find us on Social Media by searching 'shayarisukun'
SLIDE 8/10
SLIDE 8/10
अपनी आँखों में तुम मेरे सपने सजाए रखना
साँस थमने तक रिश्ता मुझ से यूँही बनाए रखना..
तेरे खूबसूरत हाथों से पाते हैं जीला बुझते दीप
सरे शाम तुम मेरे नाम का चिराग जलाए रखना..