तेरा वजूद लगता कभी हकीकत कभी ख्वाब हैं तू सुने आसमान में चमकता मुकम्मल माहताब हैं.. तुझे खूबसूरत कहना तौहीन हैं तेरे हुस्न की सच तो ये हैं, तू सारी कायनात में लाजवाब हैं..

SLIDE 1/10

कायनात की खूबसूरती तेरी मोहताज हैं बीत गया कल… तू मेरा आज हैं हुस्न के महलों की तू हैं मलेका हुस्न की कायनात में तेरा राज हैं

More Shayaries  are available on our website

SLIDE 2/10

चेहरा उस का बनारस की सुबह जैसा और ज़ुल्फें हैं लखनऊ की शाम जैसी जो सुना ज़िक्र कही जन्नत का तो सोची होगी खूबसूरत तेरे नाम जैसी Khoobsurat Shayari

SLIDE 3/10

तकदीर तेरे दर पर लाई हमें फिर भुली दास्ताँ याद आई हमें राज़ दफन हैं कई खूबसूरत आँखों में चाँद ने खबर ये आज सुनाई हमें Khubsurati par Shayari

SLIDE 4/10

होती हैं सुबह मेरी अकसर तेरे पैगाम से तेरी ज़ुल्फों ने चुराई खूबसूरती ढलती शाम से.. रखा पाक दिल को निय्यत और निगाह को जब भी देखा तुझे, देखा बड़े अहतराम से..

SLIDE 5/10

जब हम मिले तो ये आफताब मद्धम हो गुलशन में बहारें गुलाबों पर शबनम हो.. मैं तेरी इन झील सी आँखों में खो जाऊं खुदा करे तेरी खूबसूरत आँखें कभी ना नम हो..

SLIDE 6/10

खोया रहता हुँ तेरे खुमार में ज़िंदगी गुज़ार दूँ तेरे इंतज़ार में हूरें जलती हैं तेरी खूबसूरती से ऐसी नज़ाकत हैं मेरे यार में

SLIDE 7/10

तेरे चेहरे की खूबसूरती आफताब की जैसे हो रोशनी तेरे हुस्न का में हूं दीवाना फैली प्यार कि ऐसी रागिनी

Find us on Social Media by searching 'shayarisukun'

SLIDE 8/10

अपनी आँखों में तुम मेरे सपने सजाए रखना साँस थमने तक रिश्ता मुझ से यूँही बनाए रखना.. तेरे खूबसूरत हाथों से पाते हैं जीला बुझते दीप सरे शाम तुम मेरे नाम का चिराग जलाए रखना..

SLIDE 9/10

ऐसेही और मजेदार शायरी सुकून की  वेब स्टोरी की मदत से दिन को खास बनाना चाहते है,  टेडी डे विश करने के लिए

Arrow

और अधिक शायरियां, शायरियों के फोटोज Download करने के लिए

Shayari Sukun

World's First Website  That provides Shayari in Images,  Text, Audio, Video & Podcast format.

Aankhen Shayari