Shayari Sukun Presents

Gam Bhari Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

तन्हाई के काफिले मुबारक मुझे साथ तेरे खुदा हो दिल मेरा तोड़ कर जाने वाले जा तेरा भला हो.. ज़िंदगी मेरी दगा दे मुझे तेरी चौखट पर हरजाई दम जो टूटे मेरा सर तेरे दर पर रखा हो.. -Moeen

सदीयों पूजा तुम्हें फिर भी एक मुलाकात को तरसे फकत तेरे लबों से सुनने, अपनी बात को तरसे.. ज़माने की भीड़ में खोया रहा मैं दिन भर शाम ढले फिर हम विस्ल की रात को तरसे.. -Moeen

मैं तड़पा सहेरा सा वो बरसा बरसात की तरह हमेशा तुम्हें चाहा तेरा इश्क पूजा ईबादत की तरह.. तेरे बाद खत्म हुई रौशनीयाँ सभी ज़िंदगी की कटती हैं अब ज़िंदगी एक उदास रात की तरह.. -Moeen

ख्वाब रहे अधूरे सारे ख़्वाबों की ताबीर ना मिली नैन तो मिले तुझ से मगर हमारी तकदीर ना मिली.. जाते जाते वो साथ ले गया सारी मुस्कुराहटें अपने तेरे बाद हमारी हँसती हुई कोई तसवीर ना मिली.. -Moeen

ज़िंदगी ना करे बेवफाई तुझ से मुलाकात तक खुद को रखा महेदूद फकत तेरी ज़ात तक.. अब जो डुबो तो आफताब मुझे भी ले डुबों आँखें हार गई कौन करे इंतज़ार बरसात तक.. -Moeen

हर कोई दिल को अब नहीं भाता.. दर्द दिल का मैं नहीं बयां कर पाता.. गम इसी बात का है की बताना चाहता हूं जिसे, वो ही इसे नहीं समझता.. -Moeen

समंदर के नसीब में भला कहाँ है कतरा होना.. हर किसी को आता नहीं रास इश्क़ में फ़ना होना.. -Moeen shayarisukun.com

सब से जुदा अपनी मोहब्बत का भ्रम रखा हैं.. ज़िक्र सिर्फ उसका हैं मगर नाम छुपा रखा हैं.. -Sagar visit shayarisukun.com

अपनी मोहब्बत को हम कभी रुसवा ना करेंगे.. महफिलों में हम कभी उसकी चर्चा ना करेंगे.. -Moeen shayarisukun.com

ऐ खुदा, ना देख मेरे कर्मों का चिट्ठा यूँ.. इस में एक परदा नशीं का नाम भी आता हैं.. -Moeen shayarisukun.com

Next web story

-: best sad shayari :-

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!