Shayari Sukun Presents
shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था विदा तो कर दूंगा आज आपको लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा @shayarisukun
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई हो रही है आज आपकी विदाई हम करते है ईश्वर से प्रार्थना पूरी हो जीवन की हर कामना -Ajay
कभी-कभी जिंदगी के कुछ पल कितने खास बन जाते है ना चाहते हुए भी वह हमसे दूर चले जाते है सिर्फ कुछ यादें इस जहन में कुछ इस कदर समा जाती है कि जिंदगी के हर मोड़ पर वो लम्हे याद आते है
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिए हो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिए आपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़े हर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए Farewell Shayari for Seniors by Juniors
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा आज तो आसमान में बादल भी नहीं है सुना है आज आपकी है विदाई इसलिए सबकी आंखें भर आई Farewell Shayari
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!