1. दिल की धड़कन को समझो, ना कि उसके साथ खेलो.. गहराई छू लो उनकी, ना की बेरहमी से उसकी तारों को छेड़ो.. -Rahul
2. बड़े नसीब वाले होते होंगे वो जिनका दिल कभी टूटा नहीं.. वरना आए दिन मुलाकात होती है उनसे, जिनका दिल कभी जुड़ा नहीं… -Kriti
3. दिल के टूटे कमजर्फो थोड़ा रहम तो करो.. खुदा कद्रदान हैं, क्या पता जिंदादिली देख आपकी, रहम फरमा दे.. -Rahul
4. दिल टूटने पर आवाज नहीं होती इसलिए यूं किसी को मत देना.. क्योंकी इस गुनाह की फिर कोई एफआईआर भी नहीं लेगा.. -Kriti
5. दिल को संभाल कर रखना अपने, किसी गुल की तरह.. तोड़ के चला जाएगा वरना कोई बेरहम की तरह.. -Rahul @shayarisukun
6. चाहो तो खो जाओ दिल के ख्यालों में.. बस जिंदगी जिओ तो दिमाग के ख्यालों से.. -Kriti [Dil Shayari]
7. दिल तो चीज़ ही ऐसी है जो रुकती कम, भागती ज्यादा है.. काबू पा लो इसपर जल्दी, वरना इंतेकाल होना तो तय है… -Rahul
8. अपने दिल को इतना कमजोर ना कर, मेरे दोस्त.. की कोई आये और यू उसे तोड़-मरोड़कर चला भी जाए.. -Kriti
9. ऐ दिल, तू इतना भी मासूम मत बन की तेरे अल्फ़ाज़ कोई ना समझे.. इतनी भी किसी की फिक्र ना कर, की तू खुद से खुद में उलझे.. -Rahul
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
दिल में बसे तस्वीर की खबर लग गई तो बच नहीं पाएंगे हंगामे से..