1) तू सलामत रहे यहीं दुआ करते हैं किसी और के साथ तुझे विदा करते है.. वापसी के लिए दर खुला रखेंगे अपना मोहब्बत पर इतना हम भरोसा करते हैं.. -Vrushali

2) तेरी महफील में वो चांद जरूर होगा जिसे कभी तुमने मेरे साथ देखा था.. तूने कहा था मुझसे खूबसूरत नहीं हैं वो तभी मैंने तुम्हारा झूट पकड़ लिया था.. -Vrushali

3) अब नए लोगों का दौर आया है मैं उन सबसे ज्यादा पुरानी हूं.. जानती हूं तुम्हें मोहब्बत हैं मुझसे पर तेरी नई आदतों से वाकीफ हुं..! -Vrushali

4) हर दर्द तूने आज मेरे हवाले कर दिया खुदगर्जी का ऐसा इल्जाम लगा दिया.. जिस मोहब्बत पर था बस तेरा ही नाम उस मोहब्बत को तूने आज ठुकरा दिया.. -Vrushali

5) तूने तो अपनी पलकों पे बिठाया था मुझे जमीन पर पांव रखने की इजाज़त न थी मुझे.. फिर भी हमेशा कमी ही रहीं जिंदगी में क्योंकि एक तेरी बाहों की तलाश थी मुझे.. -Vrushali

6) अरसा हो गया नहीं मिले हम, याद नहीं आती क्या..? इठलाती ये जुल्फें, आंखों के सामने नहीं आती क्या..? Dil Dukhane Wali Shayari Status

7) जिंदगी ये मुझे अब आसान नहीं लगती तेरे सिवा कोई चीज मुझे अब नहीं जचती.. मरता हूं पल पल तेरी याद में जानेमन, तू है दूर, तो पास खुशियां भी नहीं रुकती...

8) निकाल फेंका है दिल से तुमने एक दिन फिर वापस आऊंगी मैं.. गलतफहमी में जी रहे हो तुम बेवफाई से तेरे बर्बाद हो जाऊंगी मैं.. More Shayari are on Website

9) मुबारक हो सनम तुम्हें तुम्हारी यह आज़ादी.. दिल दुखाने वाली तुम नहीं सह सकोगी मेरी बर्बादी.. -Vrushali [shayarisukun.com]

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो  डाउनलोड करने के लिए  शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com

10) सबसे करा के मेरा बैर.. वो क्यों हो गए मुझसे गैर..?

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun