Shayari Sukun Presents

Crush Shayari in Hindi

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

यूं तो इतनी जल्दी मुझे इस तरह कोई भाता नहीं.. जब तुम सामने से गुजरती हो ये दिल फिर संभलता नहीं.. -Sagar

एक नजर भर मुझे भी देख लिया करते रहो.. मेरी हो क्रश तुम, रातें ऐसे ही हसीन करो.. -Sagar Swipe up to Follow us on Spotify

जिंदगी में तू ही तो हमसफ़र है मेरी.. दिल का क़रार मेरा, तू ही क्रश है मेरी.. -Kriti Crush Shayari in Hindi

मेरी क्रश देखकर मुझे मुस्कुराती है.. न जाने क्यों मुझे हरदम सताती है.. -Suraj Romantic Crush Shayari shayarisukun.com

शरारत में तड़पाना, हमेशा, जानती है मुझे.. प्यार में मेरी क्रश, अपना मानती है मुझे.. -Santosh shayarisukun.com ko visit karna na bhule

क्रश की मुस्कान होती है सिंपल.. देखकर उसे मेरे गालों पर आते डिंपल! -Sagar 2 Line Crush Shayari in Hindi

उसकी आंखों में तो सारा जहां समाया है.. कैसे बताऊं क्रश ने मेरा दिल चुराया है.. -Rakesh Follow us on Gaana, JioSaavn

एकबार क्रश से बात हो ऐसी मनोमकामना करते है.. लेकिन जब वो सामने आती कुछ भी कहने से डरते है.. -Sagar

सहेलियों के साथ जब क्रश, कैंटीन में दिखती है.. उसे समोसा खाते देखकर गुलाब जामुन भी फीके लगते है.. -Sagar

Next web story

-: smile shayari in hindi :-

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!