Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
जीत की माला डाल दी है गले में जनता जनार्दन ने.. चुनाव जीत लिया है हमारी विकास करने वाली पार्टी ने.. -Santosh shayarisukun.com
वादा है हमारा चुनाव जीतकर हम सिर्फ विकास की राह पर चलते हैं.. सभी समर्थकों को जितवाने के लिए हम अनेक धन्यवाद देते हैं.. -Vaidehi Chunav Shayari
चुनाव में हमारी पार्टी को जिताने की तैयारी कर रहे हैं.. हम खुद अपनी तरक्की करने की तैयारी कर रहे हैं.. -Mrunal shayarisukun.com
लोगों से किए सभी वादों को जो सर आंखों पर सजाते.. चुनाव को जीत कर वो जनता का प्यार है पाते..! -Santosh shayarisukun.com
हमें गांव को तरक्की की ओर अब ले जाना है.. चुनाव जीता कर गांव को अच्छा मुखिया देना है.. -Vaidehi shayarisukun.com
जनता की तरफ से इलेक्शन में वो हमेशा बड़ी मुंह की खाते.. चुनाव के वक्त जो नेता सिर्फ अपनी मूछों पर ताव है देते.. -Mrunal shayarisukun.com
पूरे जोश के साथ हम उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.. हमारे सच्चे नेता जी आज चुनाव जीतकर आ रहे हैं.. -Santosh shayarisukun.com
यकीन है हमें, युवाओं को कई रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे.. चुनाव जीतकर हमारे नेता जी देश की तरक्की जरूर करेंगे.. -Vaidehi shayarisukun.com
Next web story
Yuva neta shayari -1
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!