1.

बता दी आज हमें वक्त ने अपने ही लोगों की औकात.. वरना हम तो दुश्मन को भी अपना ही समझते थे.. -Santosh shayarisukun.com

2.

सभी के सामने झुकने की आदत नहीं है हमें झूठे वादे दिलाने की आदत नहीं है हमें.. चले गए जिंदगी से अगर हम, तो रोओगे बहुत वापस कभी लौटने की आदत नहीं है हमें.. -Santosh

3.

गर मिले खैरात में खुशी किसी से, तो हम उसे भी छोड़ देते हैं.. क्योंकि मिल जाए गम तो भी, हम सरकार की तरह जीते हैं हम.. -Santosh shayarisukun.com

4.

दिल में है जोश और जुनून खुदा की है यह मेहरबानी.. शौक का तो पता नहीं, लेकिन दुनिया हमारे एटीट्यूड की है दीवानी.. -Santosh shayarisukun.com

5.

पहाड़ को भी चीर दे, हम ऐसी राह बना सकते है.. ना आये साथ कोई तो अकेले ही दुनिया बदल सकते हैं.. -Shayari Sukun shayarisukun.com

6.

गिरकर टूट जाऊं पेड़ से मैं वह पत्ता नहीं.. तूफानों को बता दो अपनी औकात ना भूले.. -Sagar shayarisukun.com

7.

दुश्मन को किसी अपने सज़ा देने का तरीका रखता हूँ.. बिना हाथ लगाये उसे नजरों से अपनी गिरा देता हूं.. -Sagar shayarisukun.com

8.

टूट गए गर सपने तो क्या हुआ, मन में चाहत अभी जिंदा है.. किरदार रखते हैं हम ऐसा, देख जिसे हालात भी शर्मिंदा है.. -Sagar shayarisukun.com

9.

हर किसी के गम में मर जाए वो हम नहीं.. मन में हमारे वो तूफान है जो और कहीं नहीं.. -Sagar shayarisukun.com

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये

कुछ वक्त और ठहर जाओ यारों, शोर भी होगा और नाम अखबारों में भी..

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun