1.

जिंदगी लाई है जो तोहफा, मुबारक हो प्यारा सा जन्मदिन आपको, मुबारक हो.. हंसते रहो आप हमेशा फूलों जैसे खुशियों भरी सौगात आपको, मुबारक हो.. -Sagar

2.

हवाओं ने खुशियों का गीत गाया है भंवरों ने बगीचे में फूल खिलाया है.. शुक्रगुजार है हम उस खुदा के जिसने आप जैसा दोस्त हमें दिलाया है.. -Santosh

3.

आसान होगी मुश्किलें सारी,  दोस्ती हमारी जहां होगी पड़े जहां पैर तुम्हारे, खुशियां सारी वहां होगी.. केक-वेक तो बहोत हो चुका दोस्त चलो अब बताओ, पार्टी जन्मदिन की कहां होगी..? -Shayari Sukun

4.

ढेर सारी खुशियां दिल में लेकर जन्मदिन आपका हम हर साल मनाएंगे.. कितने भी क्यों ना रहें दूर आपसे गिफ्ट लेकर, केक खाने हम जरूर आएंगे.. Happy Birthday Shayari

5.

सूरज रोशनी का प्यार लेकर आ गया है फिजाएं मुस्कुराकर मशगूल हो रही है.. चिड़िया कोई हसीन गाना गुनगुना रही है कुछ इस तरह सारी कायनात  जन्मदिन आपका मना रही है.. Happy Birthday

6.

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको खुशियों से भरे पल मिले आपको.. कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े ऐसा आने वाला कल मिले आपको.. shayarisukun.com

7.

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका चांद की धरती पर मुकाम होगा आपका.. हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में खुदा करें यह सारा जहां हो आपका.. -Shayari Sukun

8.

आज सोचा कि तुम्हें क्या भेजूं तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजूं.. कोई खुशनुमा सा फूल तो मुझे पता नहीं क्योंकि जो खुद गुलशन है उसे गुलाब क्या भेजूं..! -Shayari Sukun

9.

ना आसमान से टपकाये गए हो ना ही ऊपर से गिराए गए हो.. कहां मिलते हैं आजकल आप जैसे लोग आप तो ऑर्डर देकर बनवाए गए हो..! shayarisukun.com

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये

वैसे तो दिल देता है हमेशा ही दुआएं आपको फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्मदिन आपको..

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun