Motivation

Best Friend Shayari

By shayarisukun.com

March 9, 2022

Shayari Sukun

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

वो बन कर गमों में खुशीयों का पैगाम आया दुखों की धूप में बन कर सुखों की शाम आया.. तेरा ये कर्ज़ कैसे मुझ से अदा हो ऐ दोस्त ज़िंदगी की मुश्किल घड़ीयों में तू मेरे काम आया.. -Moeen

shayarisukun.com

वो मुझे खुद से बढ़ कर चाहता हैं ज़माने वालों ये दोस्ती की इंतिहा हैं.. चाहे बंद हो जाए सब दरवाज़े मुझ पर मगर मेरी खातीर उस का दर खुला हैं.. -Moeen

shayarisukun.com

वो मुझे ज़माने की निगाहों से उतरने नहीं देता टूट भी जाऊँ अगर तो मुझे बिखरने नहीं देता.. दोस्त खड़ा हैं राहे मुश्किल में दीवार बन कर वो कोई बिजली मेरे आशियाने पर गिरने नहीं देता..

shayarisukun.com

जब कभी दुखों की हवा चली उसे याद किया जब चमकी गमों की बिजली उसे याद किया.. जिस की दोस्ती देती हैं ज़मानत दुखों से जब खुशीयों की महफील सजी उसे याद किया.. -Moeen

shayarisukun.com

सारी मुश्किलें मेरी मुँह छुपा कर रो रही हैं आज़माईशें ज़माने की गहरी नींद सो रही हैं.. तेरी दोस्ती ने किया मुझे महफूज़ आंधीयों से अब मेरे आँगन में खुशीयों की बारीश हो रही हैं.. -Moeen

shayarisukun.com

सच्ची बातों का इंतजार जिंदगी में हमने किया बहुत.. इसीलिए तो दोस्ती का तुम्हारे प्यार हमें मिला बहुत.. -Sagar

shayarisukun.com

Best Friend Shayari

करता है दोस्ती हर कोई लेकिन सभी को सच्चाई की राह नहीं मिलती.. नसीब होना चाहिए यूं ही हर किसी को जन्नत में पनाह नहीं मिलती.. -Shayari Sukun

वीरान इस पतझड़ में भी चाहे फूल हो कोई खिलता.. आप जैसा दोस्त लेकिन हर किसी को नहीं मिलता.. -Sagar Visit Website to Listen this Shayari

बताने के लिए शिकायतें सारी मैंने रखी थी मन में.. गले लगाकर दोस्त ने खत्म कर दिए किस्से पलभर में.. -Santosh

shayarisukun.com

कमा लो चाहे दौलत या शोहरत बहुत जिंदगी में कुछ ना कुछ कमी होती है.. दोस्तों के बिना गुजरें वह उम्र है लेकिन साथ दोस्तों के बीतें वो जिंदगी होती है..

Birthday Shayari

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Phone