Shayari Sukun Presents
shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
दिल के करीब है वो, उनसे बहुत बातें करते हैं हम.. अच्छा होता उन्होंने अगर बांटे होते हमसे अपने ग़म.. -Smita
ये बरसात तुम्हारे गमों को बहा ले जाएं.. जो भी हो परेशानी तुम्हें ये बरसात वो हल कर जाएं.. -Vrushali
दिल के करीब मानकर सपने सजाता मैं जिसके यादों में.. मेरा यार बड़ा सोना, आज वही तो है मेरी बाहों में.. -Santosh
लम्हें तेरी वफ़ा के हम कैसे भूल जाएं.. फिर जो की खता तुमने कैसे भूल जाएं.. -Vrushali Shayari Images for you!
मेरी यादों का मंजर तेरे साथ होता है.. मेरे हाथों में जब भी तेरा हाथ होता है.. -Neha shayarisukun.com
मेरे ख़त तुम संभाल कर कब तक रखोगे.. मोहब्बत अपनी कब तक तुम मुझसे छुपाओगे.. -Vrushali Collection of Shayari Images
मोहब्बत में मेरी महबूबा जबसे मिला मुझे तेरा साथ है.. तेरे ही सपनों से भरी हमेशा, होती मेरी हर एक रात है.. -Smita
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!