1. पूरी कर दी तूने मेरी हर ख्वाहिश बेताब होकर अब चाहना है मुझे भी तुम्हे बेफिक्र होकर Welcome to Shayari Sukun Web Story
2. बेफिक्र होकर मेरा दिल करता रहा तेरा ऐतबार तू तो कभी मेरी हो ना सकी पर मैं कर रहा हूं तेरा इंतजार Befikar Shayari
3. तेरे धोखे से कभी शिकायत ना थीं मुझे दिल बेफिक्र था प्यार में चोट पहुंचा ना सका तुझे Shayari on Befikar
4. दर्द जुदाई का हमने कुछ इस क़दर अपनाया है बेफिक्र हमारे इस दिल ने बस तुझे अपना मेहबूब माना है -Vrushali [shayarisukun.com]
5. बेफिक्र होकर मेरी धड़कनों ने तेरे लिए धड़कना शुरू किया तूने पैगाम जो भेजा बेवफाई का उन्होंने तो धड़कना ही छोड़ दिया @shayarisukun
6. मेरे बेफिक्र इस मन ने बेइंतेहा चाहा है बस तुझे कहा पता था छोड़ जाओगी तुम बीच सफर इस तरह मुझे -Vrushali
7. हो जाते हैं बेफिक्र जब खयाल हमारा वो रखते.. रूठते तो महसूस होता है, वो बेखयाली भी जताते… -Sagar
9. बेखयाली में किसी का बेफिक्र होना तो लाजमी होगा.. पर शिकायत तो तब होती जब खयाल रखनेवाला कोई होता… -Sagar
9. बेफिक्र कर दिया था उन्होंने जब फिक्रमंद हुआ करते थे हम.. साथ भी उस मोड़ पर छोड़ गए जहां खुद को संभाल नहीं पाए हम..
ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com
Befikar Shayari ki Recording sunne ke liye niche di gyi link par