1) रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हम ने.. हम को मालूम हैं क्या शय हैं मुहब्बत लोगों अपना घर फूँक के देखे हैं उजाले हम ने..

2) देख ले आ के ज़रा चैन से सोने वाले कैसे रोते हैं तेरी याद में रोने वाले.. नहीं आया मेरी मैय्य त पे कोई भी अपना मेरे काती ल हैं मेरी ला श पे रोने वाले..

3) हम से किसी के बख्त का तारा नहीं मिला बिछड़ा जो एक बार, दोबारा नहीं मिला.. चाहा नहीं किसी को कभी आप की तरह दुनिया में आप सा कोई प्यारा नहीं मिला..

4) दिल के मामलात से अंजान तो ना था इस घर का फर्द था, कोई मेहमान तो ना था.. थी जिन के दम से रौनकें शहरों में जा बसे वरना हमारा गाँव इतना वीरान तो ना था..

5) मेरी फुरकत में तुम तड़पा करोंगे अकेले बैठ कर रोया करोंगे.. तुम अपनी आँख के अश्कों से अकसर मेरे घर का पता पूछा करोंगे..

6) इस जहाँ में कोई भी उस के सिवा अपना ना था हाल मेरा पूछने वो बेवफा आया ना था.. सुन कर मेरे प्यार की रूदाद वो भी रो दिया मैं ने जिस की आँख में आँसू कभी देखा ना था..

7) जब मिला वो खफा मिला हम को बख्त क्या चाँद सा मिला हम को.. चंद रंगीन तोहमतों के सिवा तेरी चाहत से क्या मिला हम को..

8) ख़्वाबों में कोई आन कर यादें हज़ार दे गया मिल कर बिछड़ गया कोई और इंतज़ार दे गया.. आज वो मुझ से दूर हैं, दिल के मगर क़रीब हैं बन कर वो एक अजनबी सदीयों का प्यार दे गया..

9) ले गए वो साथ अपने... ज़िंदगी की रौनकें अपना ये आलम हैं उन के रूठ कर जाने के बाद.. जैसे देहात के स्टेशनों पर दिन ढले एक सुकुते बेकराँ गाड़ी गुज़र जाने के बाद..

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो  डाउनलोड करने के लिए  शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com

10) तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे मैं एक शाम चुरा लू अगर बुरा ना लगे..

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun