1.

जालिम तूने कितने दर्द है दिए अंजाम मेरे नैन सह रहे.. ना जाना दूर तू मुझ से अब मेरे अश्क रुक नहीं रहे.. -Vrushali

2.

गम में डूबे फूल और खुशबू, तेरी जुदाई सहने लगे.. हर दफा तेरी याद आई और अश्क मेरे बहने लगेे.. -Santosh

3.

मेरा दिल तोड़ कर जाने वाले बहते अश्कों की सदा सुन लें कब तक भटकता फिरूँ दर बदर कांपते लबों की दुआ सुन लें -Moeen

4.

तू क्या गया शहर छोड़ कर अश्कों में ढलती हर शाम हैं तेरे इश्क़ में मुद्दतों सँवारा खुद को टूट कर बिखरना अपना अंजाम हैं -Moeen

5.

अश्कों भरी दास्ताँ सुनेगा कौन मेरे बाद ख्वाब बुनेगा कौन कईयों के साथ किया गया मंसूब बिखरे शख्स को सँजोएगा कौन -Moeen

6.

कितने अश्क जाया किए तेरे एक प्यार भरे लफ्ज़ के लिए.. तुम आदत समझकर एक, नजर में अनदेखा कर गए.. -Sagar [shayarisukun.com]

7.

अश्कों का दरिया दिख रहा नजर के सामने, पार करने के लिए.. बस दुआ इतनी है, आ जाए कोई हमारा हात थामने के लिए.. Ashk Shayari in Hindi

8.

आदत है उन्हे बेशकीमती अश्क को यूं बहने देने की.. क्यों जरा भी सहूलियत नहीं होती, उन्हे अपनी फ़िक्र करने की.. -Shayari Sukun

9.

अश्कों ने किया कल शब रुसवा तुझे याद कर खुल कर रो पड़ा दुनिया फतह करनी थी तेरी खातिर अफ़सोस तुझे ही तो खो दिया -Moeen

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये

इन Ashq Shayari को  Santosh Salve इनकी आवाज़ में  सुनकर अपने दिल में दबे हुये अश्क बहा दोगे!

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun