Shayari Sukun Presents
by shayarisukun.com
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
तुझ से बिछड़ कर एक पल आराम ना आया मेरे कातीलों पर मेरे कतल का इलज़ाम ना आया.. आँखों में अश्क लिए तकता हुँ रस्ता कासिद का मुद्दतें गुज़री उस लड़की का कोई पैगाम ना आया.. -Moeen
हर शख्स लिए हाथों में मेरी किताब गुज़रेगा किस ने सोचा था अश्कों में शबाब गुज़रेगा.. तुम्हें सताएगी जब मेरी याद कभी तन्हाई में हर एक लम्हा लिए बरसों का हिसाब गुज़रेगा.. -Moeen
चलता हैं साथ उस का खयाल साया बन कर मिला बरसों बाद वो मगर एक पराया बन कर.. देखे हैं अश्क ज़माने की खुश्क आँखों में मौत का सामान ये दौर हैं आया बन कर.. -Moeen
देखा मुझे तो खुद को परदे में छुपा लिया मिले राहों में तो नज़रों को अपनी चुरा लिया.. उस की हसीन आँखों में अश्कों के मोती थे कितनी नज़ाकत से उस ने अपना हाथ छुड़ा लिया.. -Moeen
वो कभी मेरी गज़लों का उनवान हुआ करता था यहाँ आबाद एक शहर आलीशान हुआ करता था.. अश्कों का सैलाब उमड़ आया था इन नैनों में उसे जुदा होते देखा जो जान हुआ करता था.. -Moeen
तुम्हारी तड़पाती यादों में हम न जाने कब खो जाते हैं.. अब तो बस तकिए पर अश्क बहाते हुए ही सो जाते हैं.. -Santosh
आंसू ही होते हैं जो करते हैं दर्द का जिक्र.. वरना आजकल कौन करता है किसी की फ़िक्र..? -Sagar shayarisukun.com
न जाने उस बेवफा के प्यार पर हम क्यों भरोसा कर बैठे.. दास्तान सुनने से पहले ही तुम्हारे आंसू छलक उठें.. -Ashish
इन आंसुओं ने आखिरकार, पूछ ही लिया मुझसे.. क्यों बहाते हो उसके लिए, जिसे प्यार ही नहीं तुझसे..! Aansu Shayari
दिल से मेरे तुमने कुछ कहा तो नहीं.. आंखें मेरी न जाने क्यों नम हो गई.. Aansu Shayari ko sunne ke liye niche di gyi link ko visit kare
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!